दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- राज्य के पंचायती राज निदेशक किंजल सिंह की अपील पर प्रधानों ने एक माह का मानदेय मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में दिये जाने का निर्णय लिया है। ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष अनीस अहमद बब्बू, प्रवक्ता काशिफ खां और कोषाध्यक्ष पातीराम लोधी ने बुधवार को चमरव्वा ब्लॉक प्रमुख पति हंसराज पप्पू से चर्चा के बाद एक माह का मानदेय मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में दिये का फैसला लिया। इसके बाद खण्ड विकास अधिकारी रामकिशन को संगठन की ओर से एक पत्र सौंपकर निर्णय से अवगत कराया गया। पत्र में कहा गया है कि पंचायती राज निदेशक किंजल सिंह ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रधानों से एक माह का मानदेय दिये जाने की अपील की थी, जिससे प्रधान सहमत हैं और एक माह का मानदेय मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में देंगे।
No comments:
Post a Comment