Saturday, May 9, 2020

12 मई से शुरू होगी बेटियां फाउंडेशन की अनोखी प्रतियोगिता सभी उम्र के लोग प्रतियोगिता में ले सकते है भाग



कोरोना वारियर्स को समर्पित होगी यह प्रतियोगिता


हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)बेटियां फाउंडेशन जो कि हमेशा से ही सामाजिक कार्यों में आगे रहती है व बेटियों एवं महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बेटियां फाउंडेशन सदैव तत्पर रहती है और उनको सदैव एक मंच देने का प्रयास करती रहती है इसी को लेकर बेटियां फाउंडेशन एक अनोखी ऑनलाइन प्रतियोगिता(ऑनलाइन फैशन वाक) लेकर आया है जिसमें आप घर बैठे ही भाग ले सकते हैं कार्यक्रम की आयोजिका व प्रदेश अध्यक्ष श्रिया गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम कोरोना वारियर्स के लिए समर्पित होगा जो ऐसे कठिन समय में हमारे देश के लिए और हमारी रक्षा के लिए अपना हरदम प्रयास कर रहे हैं उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 4 कैटेगरी रखी गई है सब जूनियर 2 वर्ष से 9 वर्ष तक जूनियर 10 वर्ष से 16 वर्ष तक व सीनियर 17 वर्ष से 23 वर्ष तक व 24 वर्ष या उससे अधिक वर्ष के लोग इसमें भाग ले सकते हैं
जिसमें प्रतिभागी को अपनी एक मॉडलिंग वॉक की वीडियो बनानी है और लास्ट में कोरोना वारियर्स के लिए एक स्पीच और कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताने हैं उस वीडियो को आपको दिए हुए नंबर(8299092188) पर सेंड करना होगा जिसको बेटियां फाउंडेशन के फेसबुक पेज पर अपलोड किया जाएगा तीनों कैटेगरी में से जिन वीडियो को सर्वाधिक लाइक कमेंट और शेयर मिलेंगे उन्ही को विजेता घोषित किया जाएगा उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में लड़के एवं लड़की दोनों ही भाग ले सकते हैं व इस प्रतियोगिता में  किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं रखा गया है आप सभी आज से ही अपनी वीडियोस भेज सकते हैं इसका परिणाम लॉक डाउन के बाद घोषित किया जाएगा और चारो कैटेगरी के विजेताओं को बेटियां फाउंडेशन के द्वारा एक विशेष उपहार भी दिया जाएगा साथ ही साथ उन्होंने बताया कि जनपद के अतिरिक्त भी विभिन्न शहरों से भी संयोजक बनाये गये है जिनमे शिल्पी सक्सेना बरेली,ऐश्वर्या भारद्वाज लखनऊ,शीलू पांडेय वारणशी,दीपना वलेचा कानपुर, गरिमा सिंह लखनऊ,साक्षी वर्मा हरदोई, श्रद्धा कुशवाह प्रयागराज,आयुषी अस्थाना हरदोई आदि से संपर्क कर आप प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।


 

 



 

No comments:

Post a Comment