Friday, May 8, 2020

42 वें भी दिन वितरित की सपा नेताओं ने समाजवादी राहत सामग्री



हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर कोशिश कोई भी भूखा ना रहे के चलते आज लॉक डाउन के चलते 42 वें दिन ज़रूरतमंदो की मदद करने वाले चिमना निवासी समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष संजेश सिंह यादव के द्वारा शहर के मोहल्ला मंगली पुरवा, बाबा मंदिर, सराय थोक पश्चिमी, में सपा पूर्व प्रदेश सचिव संजय कश्यप, समाजवादी छात्र सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव मुकुल सिंह आशा, समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के नि० जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता की मौजूदगी में समाजवादी राहत सामग्री ज़रूरतमंद लोगों व महिलाओं को देकर उनका सहारा बनने का काम किया तथा सभी लोगों से कहा कि लॉक डाउन का पालन करें व मास्क व सैनेटाइज़र का प्रयोग करें और साथ ही सोशल डिस्टेंस के लिए भी जागरूक किया। सपा नेताओं ने कहा  कि ज़रूरतमंद की मदद के लिए संजेश सिंह यादव के जज्बे को सलाम करते है। तथा संजेश सिंह यादव से लोगों को सीख लेनी चाहिए। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश पर हम समाजवादी लोग लगातार 42 दिन से उन ज़रूरतमंद परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जो कि बेहद ज़रूरतमंद हैं। जिनको 2 समय की रोटी मिलने में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा हैं। हम समाजवादी लोग ऐसे ही लगातार समाजवादी राहत पैकेट वितरण का काम कर रहें है और आगे भी करते रहेंगे।
इस मौके सुधीर गुप्ता मिन्ना, अवनीश पांडेय, अभय गुप्ता, अभिषेक शुक्ला, अंकित सिंह, अरविंद कुशवाहा, अनुज यादव, धर्मेंद्र यादव दीपू, सुमित झा, कौशल कुमार, गोपेश यादव गोलू ,अजय यादव, सुमित यादव, मनीष गौतम मौजूद रहे।


 

 



 

No comments:

Post a Comment