Sunday, May 10, 2020

480 वीं जयंती पर दीप जलाकर याद किये गये राष्ट्रीय स्वाभिमान और अस्मिता के प्रतीक महाराणा प्रताप




*विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*

उत्तर प्रदेश बाराबंकी विकास खंड बनीकोडर के लकड़िया निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मानवेन्द्र प्रताप सिंह सिसौदिया के आवाहन पर ज़िले भर मे जगह जगह शाम 7 बजे अपने घरो मे नौ दीपक जलाकर लोगो ने महाराणा प्रताप जी को याद किया| इस अवसर पर श्री सिंह ने बताया कि महाराणा प्रताप जी किसी समाज के नही बल्कि पूरे भारत देश के गौरव थे। उन्होने पूरे देश के सम्मान की लड़ाई लड़ी,घास की रोटिया खाई लेकिन मरते दम तक स्वाभिमान को सर्वोपरि रखा। महाराणा जी ने चित्ताैडगढ़ को मुक्त कराने की प्रतिज्ञा के कारण अन्तिम सांस तक घास के बिस्तर पर शयन किया देश सेवा के प्रति दृढसंकल्पित,त्याग से भरा जीवन आज के युवाओ के लिए प्रेरणाश्रोत है। पूरा देश कोरोना नामक वैश्विक महामारी से परेशान है। इस लिये हम सभी ने लाक डाउन व सोशलडिस्टेंश का पालन करते हुए घर पर महाराणा प्रताप जी को शाम 7 बजे एक साथ पूरे ज़िले मे नौ दीप जलाकर श्रद्वा सुमन अर्पित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में रामनगर क्षेत्र में समाजवादी नेता अमित सिंह आज़ाद, कोठी मे करणी सेना के दिलीप सिंह परमार, शंकरगढ़ से अभिषेक अन्शू सिंह, हैदरगढ़ मे भीम प्रतापसिंह छात्रनेता,ने अगुवायी की सहयोग शैलेन्द्र सिंह, अधिवक्ता हाई कोर्ट भुपेन्द्र प्रताप सिंह, अनूप परमार आदि ने किया।


 

 



 

No comments:

Post a Comment