Monday, May 11, 2020

आंधी से होटल क्षतिग्रस्त,जनहानि नहीं






मौदहा हमीरपुर।कल देर शाम कस्बा सहित पूरे क्षेत्र में आई भीषण आंधी तूफान मे हुए नुकसान का आंकलन नही हो सका है।पूरे क्षेत्र में हजारों पेड टूट गए हैं जबकि कई जगह से बिजली के तार टूटने से लम्बे समय तक बिजली आपूर्ति भी बाधित रही।और जगह जगह पर पेड गिरने से आवागमन बाधित रहा।इतना ही नहीं कई जगह पर पेड टूटकर गिरने से लोगों का भारी नुकसान हुआ है।बताते चलें कि कस्बे स्टेशन रोड पर मजीद पठान की होटल में पीछे लगा बबूल का पेड टूटकर होटल के ऊपर गिर गया।जिससे किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं हो सकी है लेकिन होटल में रखा फ्रीज,टीवी,कूलर और बडा बक्सा सहित तमाम फर्नीचर तहस नहस हो गया है।वहीं होटल के मालिक मजीद पठान ने बताया कि यही होटल से उसकी जीविका चलती है।वैसे भी लाकडाउन के कारण हमारा व्यापार चौपट हो गया है और हम लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं।ऐसे में हमारी होटल.टूटने से हमारे आगे जीवन यापन करने के साथ ही साथ रहने की भी समस्या उत्पन्न हो गई है।समाचार लिखे जाने तक राजस्व विभाग के कर्मचारी आंधी से होटल के हुए नुकसान का आंकलन करने नहीं पहुंचे थे।


 

 



 



No comments:

Post a Comment