Monday, May 11, 2020

अचानक लगी आग से एक दर्जन घरो की ग्रहस्थी राख,महिला की मौत






चार बकरिया आग में जिंदा जली

हरपालपुर/हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)लोनार थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव में खेतों के अवशेषों को जलाया जा रहा था।इसी बीच अचानक तेज आंधी आ जाने से आग ने पूरे गांव को अपने आगोश में ले लिया।देखते ही देखते आग ने एक दर्जन घरो को अपने आगोश में ले लिया।जिससे एक बृद्धा सहित चार बकरियो की आग से जलकर मौके पर ही मौत हो गयी।घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया।

      रविवार की शाम लोनार थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव में खेतों पर खड़े फसलो के अवशेषों को किसान जला रहे थे।उसी बीच अचानक तेज आंधी आ जाने से आग बेकाबू हो गयी और उसने पूरे गांव को अपने आगोश में ले लिया।तथा लगभग एक दर्जन घरो को अपनी चपेट में ले लिया।आग की चपेट में आने से गांव निवासी हीरा की पत्नी रमिया(60) की आग से जलकर मौके पर ही मौत हो गयी।जबकि 4 बकरिया भी जिंदा जलकर आग से मौत के मुंह मे समा गई।एक बैल गंभीर रूप से झुलस गया।घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार मूसाराम थारू ने राजस्व कर्मियों सहित  घटनास्थल पहुंच पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया।तथा अग्निकांड  से हुई क्षति का आंकलन करने के लेखपाल को निर्देश दिये।उधर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही करते हुए अग्निपीड़ितों को सरकारी सहायता दिलाये जाने का भरोसा दिया।


 

 



 



No comments:

Post a Comment