Saturday, May 9, 2020

अनूप ठाकुर जी महाराज ने मनाई महाराणा प्रताप की जयंती





हरदोई-(अयोध्या टाइम्स)जनपद के असलापुर गांव निवासी प्रसिद्ध कथा व्यास अनूप ठाकुर जी महाराज ने लाकडाउन का पालन करते हुए अपने पैतृक गांव में अपने निवास पर महान वीर योद्धा धर्म रक्षक चित्तौड़गढ़ के महान वीर सपूत महाराणा प्रताप जी की 480 वी जयंती मनाई उनकी प्रतिमा पर परिवार सहित माला एवं पुष्प अर्पित कर एवं दीपक जलाकर नमन किया।
इस असवर पर अनूप ठाकुर जी महाराज ने कहा कि हमारे देश में इस समय कोरोना जैसी भयानक बीमारी फैली हुई है और देश में 17 मई तक लाकडाउन हैं लाकडाउन का पूर्णतया पालन करें अपने देश हित के साथ अपने कर्त्तव्य का पालन कर घर पर  रहकर सभी महाराणा प्रताप की जयंती मनाये यह कहते हुए ठाकुर जी ने कहा कि कुंवर प्रताप जी का जन्म 09 मई 1540 ई. कुंभलगढ़ चित्तौड़ राजस्थान में हुआ था राणा के पिता का नाम महाराणा उदय सिंह था।


 

 



 



No comments:

Post a Comment