Friday, May 15, 2020

अंतर्राष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस 22 मई

शिवपुरी, 15 मई 2020/ राज्य जैव-विविधता बोर्ड द्वारा अंतर्राष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस-22 मई के अवसर पर हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। हिन्दी में विषय होगा ‘‘कोविड-2019: जैव-विविधता संरक्षण-हमारे समाधान प्रगति में हैं’’। इसी तरह अंग्रेजी का विषय होगा ‘‘कोविड-19 बॉयोडायवर्सिटी कंजर्वेशन-अवर सल्युशन्स आर इन नेचर’’। प्रविष्टियाँ जैव-विविधता बोर्ड की वेबसाइट www.mpsbb.nic.in पर 21 मई, 2020 तक स्वीकार की जायेंगी।
सदस्य मध्यप्रदेश राज्य जैव-विविधता बोर्ड श्री श्रीनिवास मूर्ति ने बताया कि हिन्दी और अंग्रेजी की तीन-तीन सर्वोत्कृष्ट प्रविष्टियों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा। प्रतियोगिता के लिये 3 श्रेणी निर्धारित की गई हैं। प्रथम श्रेणी में कक्षा-8 से 12वीं तक के विद्यार्थी, द्वितीय श्रेणी में कॉलेज के विद्यार्थी और तृतीय श्रेणी में अन्य जन-सामान्य (शासकीय सेवक भी सम्मिलित) होंगे।
दोनों ही भाषाओं में स्कूल के विद्यार्थी (कक्षा-8 से 12 तक) प्रथम पुरस्कार 2500 रुपये, द्वितीय 1500 रुपये और तृतीय पुरस्कार 1000 रुपये का होगा। स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों और जन-सामान्य के लिये के लिये ये तीनों पुरस्कार क्रमशः 5000, 3000 और 2000 रुपये के होंगे।


No comments:

Post a Comment