Wednesday, May 13, 2020

अपने अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट एवं एन-95 मास्क की उपलब्धता बनायें रखें:-पुलकित






हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) नगर में संचालित 12 प्राईवेट नर्सिग होम/अस्पतालों के संचालकों की कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना महामारी की रोकथाम, बचाव एवं सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने निर्देश दिये कि सरकार की मंशानुसार अपने नर्सिग होमों में सफाई के दृष्टिगत मुख्य दरवाजों, काउन्टर, मेज, रेलिंग आदि स्थानों पर दोनो समय सेनेटाइजर करायें तथा शौचालय में विशेष सफाई व्यवस्था रखें। उन्होने संचालकों से कहा कि अपने अस्पतालों में अपने एवं अपने स्टाप के लिए पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट एवं एन-95 मास्क की उपलब्धता बनायें रखें तथा अस्पतालों में आने वाले ऐसे मरीज या तीमारदार मास्क नही लगाये है उन्हें मास्क उपलब्ध करायें और गार्डो के माध्यम से एक मरीज के साथ एक ही तीमारदार को आने दिया जाये ताकि अधिक भीड़ से बचा जाये और लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर सके।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों की गेट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग करायें और अगर कोई किसी प्रकार के लक्षण दिखाई देते है तो उसका नाम, पता, मोबाइल नम्बर आदि नोट कर जिला चिकित्सालय के 108 एम्बुलेंस को बुलाकर उक्त मरीज को तत्काल जिला चिकित्सालय आईसोलेशन वार्ड में भेजें ताकि उसका ब्लेड सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाये और सभी संचालक अपने अस्पताल आने वाले मरीजों एवं कोरोना संभावित मरीजों की संख्या प्रतिदिन व्हाटअप के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध करायें और कोरोना संदिग्ध मरीजों को अलग से भेजने के लिए एक एम्बुलेंस अलग से रखे जिसे कोविड-19 का नाम दिया जाये और उसे संदिग्ध मरीजों को ही लाने में प्रयोग किया जायें। उन्होने कहा कि सभी लोग अपने डाक्टर, नर्स, वार्डव्याय एवं सफाई आदि कर्मचारियों को कोरोना से सावधानी एवं बचाव के सम्बन्ध में प्रशिक्षण करायें और नियमित उनके द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा भी करें।

बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अस्पताल संचालकों से कहा कि अपने निजी अस्पतालों में जो भी कमियां रह गयी है उन्हें एक दो दिन में पूर्ण कर लें और इसके बाद स्वास्थ्य एवं प्रशानिक अधिकारियों के माध्यम से निजी अस्पतालों का निरीक्षण कराया जायेगा। उन्होने कहा कि ओपीडी में आने वाले मरीजों एवं तीमारदारों के लिये पीने के पानी की व्यवस्था अलग-अलग रखें और अपने यहां आईसोलेशन वार्ड भी बनाने के साथ सभी आने वाले लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का शतप्रतिशत पालन करायें। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त प्राईवेट नर्सिग होम संचालकों से कोरोना के बचाव, सुरक्षा आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, मुख्य चिकित्साधिकारी एस0के0 रावत, प्रशिक्षु आईएसए लक्ष्मी एन, मुख्य चिकित्सका अधीक्षक, पीडी महेन्द्र श्रीवास, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित नगर में संचालित कटियार नर्सिग होम, कुन्ती, सेठ नवल किशोर उर्मिला देवी, शिव शक्ति, बाला जी, एस0एस0 निर्सिग, रानी साहिब कटियारी, किर्ति कृष्ण बाल रोग, अवध हास्पिटल, हरदोई नर्सिग होम एवं मेडिसिटी चिकित्सालय के संचालक आदि उपस्थित रहे।


 

 



 



No comments:

Post a Comment