Wednesday, May 13, 2020

बघौली क्षेत्र में लगातार आ रही आंधी से विद्युत व्यवस्था हुई ध्वस्त कई दिनों से सैकड़ों गांव अंधेरे में

बघौली,हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)बघौली स्थित 33/11 विद्युत सब स्टेशन से ग्राम ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति जर्जर लाइनों के सहारे होती है जबकि उप केंद्र पर कर्मचारियों के अभाव में अक्सर विद्युत आपूर्ति की समस्या बनी रहती है लेकिन इस बार कई दिनों से लगातार आ रही आंधी से पूरी लाइन ध्वस्त हो गई है जिससे सैकड़ों गांव अंधेरे में हैं

बताते चलें कि 3 दिन पूर्व आई काली आंधी से बघौली क्षेत्र की विद्युत लाइनें ध्वस्त हो गई कहीं पेड़ गिरे तो कहीं खंबे टूट गए जिससे विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जिसको लेकर 3 दिनों से सैकड़ों गांव अंधेरे से जूझ रहे थे कुछ जागरूक व्यक्तियों के द्वारा विद्युत विभाग को ट्वीट कर सूचना दी गई जिस को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन के द्वारा उस क्षेत्र की लाइनों पर कार्य तेजी से शुरू करवा दिया गया था लेकिन उसके बाद आज पुनः तेज आंधी और बरसात के चलते फिर स्थिति जस की तस हो गई इससे विद्युत उपकेंद्र में तैनात लाइनमैन परेशान हैं लाइनमैनो के द्वारा अथक मेहनत करने के पश्चात पुनः आंधी तूफान के आगमन से क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

 

No comments:

Post a Comment