Monday, May 11, 2020

बेटियां फाउंडेशन ने प्रशस्ति पत्र देकर किया थर्मल स्क्रीनिंग टीम का स्वागत व कराया जलपान






हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)हर में तीसरे चरण की थर्मल स्क्रीनिंग और सेनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।आज भी विभिन्न बस्तियों में लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और सेनिटाइजेशन हुआ। स्क्रीनिंग और सेनिटाइजेशन टीमों पर फूल बरसा कर स्वागत किया गया।

बेटियां फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष श्रिया गुप्ता ने अपने रैलवेगंज स्तिथ आवास पर आये हुए स्क्रीनिंग व सेनिटाइजेशन टीम को बेटियां फाउंडेशन प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया व जिलाध्यक्ष रेशमा गुप्ता द्वारा कोरोना योद्धाओं की टीम के लिये नाश्ते की व्यवस्था की गई।

प्रदेश अध्यक्ष श्रिया गुप्ता ने कहा कि आप सबके कठिन परिश्रम की जितनी प्रशंशा की जाये उतना कम है आप सभी लोग हमारे लिए भगवान के समान है जो पूरी कर्मठता से अपना कार्य कर रहे है उन्होंने सभी कोरोना योद्धाओं को सैल्यूट करते हुऐ कहा कि देश हित मे किये जा रहे आपके कार्य अतुल्नीय है देश सदैव आपका कर्जदार रहेगा।

जिलाध्यक्ष रेशमा गुप्ता ने सभी के कार्य की सराहना की व उनका धन्यबाद व्यक्त किया साथ ही साथ उनको जलपान भी कराया उन्होंने सभी से निवेदन भी किया आप सब अपने आप को सुरक्षित रखते हुए अपना कार्य करे साथ ही उन्होंने सभी हरदोई वासियो से यह अपील भी की आपकी स्क्रीनिंग के लिये आने वाली टीम का अभिननंद कर उनका मनोबल बढ़ाये व उन्होंने सम्मानित करे।

डॉक्टर्स की टीम  ने आंनद गुप्ता, जिलाध्यक्ष रेशमा गुप्ता,प्रदेश अध्यक्ष श्रिया गुप्ता,तेजस गुप्ता(शुभम) की स्क्रीनिंग की।  सभी ने टीम के लोगों के परिश्रम की सराहना करते हुए इस कठिन हालात के अनुभव जाने।


 

 



 



No comments:

Post a Comment