Tuesday, May 12, 2020

भूखों के लिए अन्नदाता बना मलिहाबाद कम्युनिटी किचन किचन






पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

नोडल अधिकारी ने औचक निरीक्षण कर परखी कम्युनिटी किचन व्यवस्थाये*

 मलिहाबाद लखनऊ।विश्वव्यापी महामारी से जूझ रहा पूरा देश मानवजगत फिर भी अपनी अपनी जिम्मेदारी निष्ठा पूर्वक समस्त विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा हर संभव मदद व सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।उपजिलाधिकारी मलिहाबाद विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में लगातार कम्युनिटी किचेन में बने स्वच्छ खाने को आश्रयहीन,गरीब मजदूरों बेसहारा व जरूरतमंदों को लगातार खाना व खाद्य पदार्थों की सामग्री मलिहाबाद क्षेत्र जरूरतमंदों को वितरण करा रहे। इसी क्रम में मंगलवार को मलिहाबाद तहसीलदार निखिल शुक्ल के साथ नवचयनित कोविट-19 के बनाये गये नोडल आई ए एस अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने तहसील में बने कोविट -19 खाद्य पदार्थ भंडारण रूम का औचक निरीक्षण किया जिसमें आलू और आटे दाल चावल तेल मसाले की इत्यादि क्वालिटी व वजन को भी चेक किया नोडल अधिकारी सन्तुष्ट दिखे और तहसीलदार मलिहाबाद को अच्छी व्यवस्था के लिए सराहा वही कम्युनिटी किचन की खाने की क्वालिटी व रख रखाव को भी देखा और सन्तुष्ट दिखे राजस्व विभागीय कर्मचारियों की सराहना की और निष्ठा पूर्वक कार्य करवाने वाले उपजिलाधकारी विकास कुमार सिंह को बधाई दी वहीं नोडल अधिकारी ने कम्युनिटी किचन में लगे सभी अधिकारियों कर्मचारियों की अच्छी व्यवस्था को देख सराहना की।


 

 



 



No comments:

Post a Comment