Sunday, May 10, 2020

भ्रष्टाचार की काली करतूत को उजागर करती गांव में लगी सोलर लाइटें




*विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*

उत्तर प्रदेश बाराबंकी सिद्धौर कन्हवापुर ग्राम पंचायत में घटिया किस्म की लगवाई गई “खामोश” सोलर लाइटो ने भ्रष्टाचारियों की काली करतूत को उजागर कर लोगों को अंधकार में कर दिया है विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र की उक्त ग्राम पंचायत कन्हवापुर में लगभग चार माह पूर्व ग्राम पंचायत द्वारा नौ सोलर लाइटें ग्राम प्रधान द्वारा ठेकेदारी प्रथा से लगवाई गई थी। अधिकारियों की सांठगांठ एवं कमीशन खोरी के चलते भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सोलर लाइट अल्प समय में ही दम तोड़ गई। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत के बावजूद भी इस ओर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे शोपीस बने सोलर लाइटों के कारण ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि गुणवत्तापूर्ण लाइटे लगवाई जाती तो इतनी जल्दी न खराब होती , ग्रामीणों ने घटिया किस्म की लगवाई गई लाइटों की जांच करवा कर भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।


 

 




No comments:

Post a Comment