Saturday, May 9, 2020

भुनगा कीट के प्रकोप के चलते शाहाबाद फल पट्टी क्षेत्र में आम की फसल हुई खराब



शाहाबाद,हरदोई -  (अयोध्या टाइम्स)आज जब हम उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के  शाहाबाद फल पट्टी क्षेत्र के ग्राम मलकापुर क्षेत्र के एक बाग में  पहुंचे। जहां हमारी मुलाकात मलकापुर के निवासी एक बागवान अंजुम खान  से हुई। उनसे आम के फसल के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि इस बार भुनगा रोग के चलते  फसल जाती रही। लॉक डाउन के कारण समय से दवाई ना मिल पाने के कारण आम के पेड़ों पर स्प्रे नहीं हो पाया जिस कारण भुनगा कीट का प्रकोप बढ़ता चला गया और फसल जाती रही । शाहाबाद फल पट्टी क्षेत्र के बागवानों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है  बागवानों की तरफ से हमारी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग है कि बागवानों के हितों को ध्यान में रखते हुए बागवानों के लिए एक आर्थिक पैकेज का ऐलान किया जाए जिससे उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट दूर हो सके।


 

 



 

No comments:

Post a Comment