Sunday, May 10, 2020

डीएम ने देर रात फिर शहर का किया औचक निरीक्षण किया

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर-लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कल देर रात फिर शहर का औचक निरीक्षण किया।। इस दौरान उन्होंने बिना अनुमति के खुली मिली दुकानों पर जुर्माना लगाया साथ ही कई बाइकों का चालान भी करवाया। इसके अलावा फेस कवर लगाने पर भी जोर दिया।जिलाधिकारी ने शनिवार की रात में सिविल लाइन,ज्वाला नगर, रोडवेज, मिस्टन गंज, किला गेट, जेल रोड, हाथी खाना सहित विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने बाइक से घूम रहे लोगों को रोककर उनसे बाहर निकलने के कारण के बारे में पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उन्होंने लोगों को मास्क पहनने, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही अनावश्यक रूप से घर से न निकलने की हिदायत भी दी। उन्होंने सिविल लाइन व ज्वाला नगर में अनाधिकृत रूप से खुली दुकानों के संचालकों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए साथ ही निरीक्षण के दौरान अनावश्यक रूप से घूमते पाए गए कई बाइक चालकों के चालान भी कराए। रोडवेज बस अड्डा पहुंचकर जिलाधिकारी ने प्रवासी मजदूरों को मास्क वितरित कराए साथ ही शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार मजदूरों के लिए खाद्य सामग्री के बारे में भी अधिकारियों को निर्देशित किया।

No comments:

Post a Comment