Wednesday, May 13, 2020

गोलो में चप्पलें और ईट अपनी बारी आने का कर रही है इंतजार, बिना मास्क के एक पास बैठ रहे है लोग






सण्डीला/हरदोई:-(अयोध्या टाइम्स)संडीला नगर के आर्यावर्त ग्रामीण बैंक व बैंक ऑफ इंडिया में जमकर उड़ाए जा रहे हैं सोशल डिस्टेंस की धज्जिया। संडीला नगर के स्टेशन रोड स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक व बैंक ऑफ इंडिया में लगी लोगों की भीड़ सोशल डिस्टनसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रही है। जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने साफ साफ लॉक डाउन के दौरान कहा है कि शारीरिक दूरी बनाये रखे। लेकिन बैंकों के बाहर लगी भीड़ एक पास एकत्रित हो जाते है-जिनमे से कई बिना मास्क लगाए व मुँह ढके बिना ही होते है। यही नही महिलाओं और पुरुषों की चप्पलें - सैंडिले और ईट-पत्थर गोलो में रहकर सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए अपने नम्बर आने का इंतजार करते है। जब बैंक के गेट से थोड़ी दूरी रह जाता है तो वह इंसान भी नज़र आ जाता है। जिसे सोशल डिस्टनसिंग का पालन करना चाहिए। शक्ति से नियमो को पालन करवाने वाले भी दूर बैठकर अपनी बातों में मग्न नज़र आते है। हरदोई के जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे ने भी सख्त आदेश में बीते दिन में कहा था की सभी दुकानदारो और बैंकों आदि को शतप्रतिशत सोशल डिस्टनसिंग का पालन करवाना ही होगी। उसके बावजूद भी बड़े पैमाने पर लापरवाही नज़र आ रही है और दुकानदारो, बैंकों एवं बैंक की फ्रेंचाइजी पर सोशल डिस्टनसिंग नही देखने को मिल रही है। यदि ऐसे ही लापरवाही जिम्मेदार लोगो द्वारा की जाती रही तो वह दिन भी दूर नही, जब हमे कोरोना के डर से घर के अंदर ही पूरी तरह से खुद कैद करना पड़ जायेगा, ठीक उसी तरह जैसे अन्य देशों में हो रहा है।


 

 



 



No comments:

Post a Comment