Saturday, May 9, 2020

हॉटस्पॉट घोषित सिद्धौर कस्बे में शुरू हुई होम डिलीवरी




सिध्दौर संवाददाता हसन की रिपोर्ट

सिद्धौर बाराबंकी: एक महिला को कोरोना पॉजिटिव मिलनेके बाद हॉटस्पॉट घोषित नगर पंचायत कस्बा में प्रशासन अब जरूरी सामान की होम डिलीवरी करने पर जोर दे रहे हैं इसके दूध फल सब्जी दवाएं किराना आज लेकर अपने-अपने वाहनों को कस्बे में दाखिल होने की अनुमति दी गई है लोगों को संक्रमण से बचने के लिए सीसीटीवी कैमरे से पुलिस प्रशासन लगातार निगरानी कर रही है

कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद एक हफ्ते से सिद्धौर कस्बे की सीमाएं सील है हॉटस्पॉट  घोषित कस्बे में बहेरी लोगो का आवागमन पूरी तरह बंद है कस्बे के  लोग भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं दूध फल सब्जी दवाएं व किराना आदि लेकर आने वाली गाड़ियों के बैरियर के उस पार ही रोक दिया जाता था इससे 

जरूरी सामान को लेकर परेशानी हो रही है इसको देखते हुए प्रशासन का जोर घर-घर आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने पर हैं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी श्री पंकज कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि फल दूध सब्जी दवाई व किराना लेकर आने वाले वाहनों को कस्बे के अंदर तक लाने की अनुमति प्रदान की गई कस्बे में सैनिटाइज  करने के साथ-साथ नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जा रहा है आदर्श इंटर कॉलेज सिद्धौर में चल रही कम्यूनिटी किचन सेंटर प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर में शिफ्ट किया गया है इसके साथ ही कस्बे में कुछ लोग को जरूरतमंदों के घर तक पहुंचाया वार्ड दक्षिणी अंसारी के सभासद जेबा बानो व प्रतिनिधि सभासद मो०आरिफ ने जरूरतमंदों के घर तक पहुंचाया आलू दाल चीनी चायपत्ती का विस्तार भी कर रहे हैं कस्बे में नोडल अधिकारी बनाए गए एसडीएम प्रतिपाल सिंह का कहना है कि कस्बे के लोगों के घर तक आ सकते वस्तुओं पहुंचाने की व्यवस्था की गई है इसके साथ ही कस्बे की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही 

आपको बताते चलें कि कस्बा सिद्धौर के मेल चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा व मुख्य मार्ग पर जैसे पुलिस चौकी मोड ,खारादिन चौक, फूलमती मोड़ ,मालवीय नगर ,हटिया सहित सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगे हुए हैं


 

 



 

No comments:

Post a Comment