Friday, May 8, 2020

जनपद बलरामपुर में क्वारन्टीन सेंटर्स और बॉर्डर चेक पोस्ट्स की आकस्मिक चेकिंग




कल दिनांक 7 मई, 2020 को रात्रि 9 बजे से 11 बजे तक जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों ने 27 क्वारन्टीन सेंटर्स की और थानों पर तैनात इंस्पेक्टर्स और सब इंस्पेक्टर्स ने 464 क्वारन्टीन सेंटर्स की, इस प्रकार *कुल 491 क्वारन्टीन सेंटर्स की आकस्मिक चेकिंग की*। चेकिंग के दौरान वहाँ पर तैनात तैनात पुलिस की ड्यूटियों की समीक्षा की गई।  क्वारन्टीन किये गए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने, मास्क लगाने और साफ सफाई के सम्बंध में निर्देश दिए गए।  उनको ये सख्त चेतावनी भी दी गयी कि अगर उन्होंने क्वारन्टीन सेंटर से भागने की कोशिश की तो पुलिस उनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत करके उनको जेल भेज देगी। उनसे पुलिस और प्रशासन से सहयोग करने की अपील की गई। चेकिंग के दौरान सभी बॉर्डर चेक पोस्ट भी चेक किये गए।  वहाँ पर बाहर से आ रहे श्रमिकों को समझाया गया कि उनको क्वारन्टीन सेंटर में रहना होगा और ये उनके, उनके परिवार और पूरे जनपद के हित में है। पुलिस और प्रशासन से सहयोग करने की  अपील की गई।


 

 



 

No comments:

Post a Comment