Monday, May 11, 2020

झमाझम बारिश व आंधी ने जनजीवन किया अस्त-व्यस्त






शाहाबाद(हरदोई)।(अयोध्या टाइम्स)रविवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे से शुरू हुई आंधी एवं जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया। इसके कारण राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

तेज काली आंधी से कुछ समय तक कुछ भी दिखाई नहीं पड़ा।आंधी से क्षेत्र में कई जगह दीवार व वृक्ष गिर गए।बारिश के कारण मौसम खुशगवार हो गया। खबर लिखे जाने तक फुहारें पड़ रही थी और बादल भी आसमान में छाए हुए थे। उम्मीद की जा रही है कि रात में और अधिक बरसात होगी।

 जगह-जगह बरसात के कारण जलभराव हो गया। मोहल्ला कटरा,बरूआ बाज़ार,शंभा बाज़ार, बरूआ बाज़ार,नेकोजई, दिलेरगंज, गिलजई, सदर बाज़ार आदि इलाकों में भीषण जलभराव हो गया। फुटपाथ भी पूरी तरह पानी में डूब गए और सड़कों तक पानी भर गया। कई अन्य मोहल्ले भी जलभराव की चपेट में आ गए। जलभराव के चलते नगर के बाशिंदे घर में ही कैद होने पर मजबूर हो गए।


 

 



 



No comments:

Post a Comment