Monday, May 11, 2020

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने क्वॉरेंटाइन सेंटर व  शाहाबाद नगरपालिका द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई का किया औचक निरीक्षण




शाहाबाद,हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) जिलाधिकारी पुलकित खरे ने शाहाबाद तहसील प्रशासन द्वारा मोहल्ला महुआ टोला में एक सरकारी स्कूल में संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस स्कूल में प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन किया गया था। जहां से प्रवासी मजदूरों को  राशन किट  देकर उनके घर  रवाना किया गया। साथ ही उन्हें बताया गया कि आप सभी लोग 14 दिन तक घर में ही क्वॉरेंटाइन रहे घरों से बाहर ना निकले। किसी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर  अधिकारियों को फोन करें । आप लोगों की हर संभव मदद की जाएगी ।इसके बाद जिलाधिकारी का काफिला नगरपालिका परिषद शाहाबाद द्वारा संचालित सामुदायिक भोजनालय  पहुंचा। जिलाधिकारी का काफिला पहुंचते ही नगर पालिका के कर्मचारियों में अफरातफरी का आलम रहा।  जिलाधिकारी ने कम्युनिटी किचन सेंटर का बारीकी से निरीक्षण किया और भोजन बनाने वाली महिलाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इसके बाद उन्होंने भोजनालय में भोजन करने वाले आगंतुकों से सवाल जवाब किए जिसमें कई ऐसे लोग मिले जिनका  राशन कार्ड बना था । इस पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी विमला पति को कड़ी फटकार लगाई और चेतावनी भरे लहजे में निर्देश दिया कि आगे से सरकारी दिशानिर्देशों का पालन किया जाए और पात्र व्यक्तियों को ही भोजन सुविधा का लाभ दिया जाए ।


 

 



 

No comments:

Post a Comment