Wednesday, May 13, 2020

जिले में एक साथ चार कोरोना पाजिटिव मिलने से मचा हड़कंप

 *संदीप दूबे दैनिक अयोध्या टाइम्स न्यूज सुलतानपुर* - सुल्तानपुर जिलाधिकारी सी0 इंदुमती ने अवगत कराया है कि नसीम पुत्र मुस्तकीम उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी ग्राम अरवल तहसील बल्दीराय सुल्तानपुर दिल्ली से आए थे तथा शाहिद अली पुत्र अरमान अली उम्र लगभग 31 वर्ष निवासी ग्राम दाउदपुर तहसील बल्दीराय साबिर अली पुत्र भूलन उम्र लगभग 52 वर्ष निवासी ग्राम इब्राहिमपुर तहसील बल्दीराय वाहिद अली पुत्रबदरुद्दीन उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी ग्राम इब्राहिमपुर तहसील बल्दीराय जनपद सुलतानपुर मोहम्मद इरशाद के साथ दिनांक 10 मई 2020 को ट्रक द्वारा अहमदाबाद से आए थे। ज्ञातव्य है मोहम्मद इरशाद पूर्व मे पाजिटिव पाया गया था।उपर्युक्त चारों व्यक्तियों को फैसिलिटी क्वारेंटाइन सेंटर फरीदीपुर मे क्वारंटीन कर सैंपल जांच हेतु भेजा गया था जो दिनांक 12-05-2020 को आईआईटीआर लखनऊ से प्राप्त हुआ। आईआईटीआर लखनऊ की जांच रिपोर्ट के आधार पर उपरोक्त चारों व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं परंतु इन व्यक्तियों मे कोविड -19 लक्षण परिलक्षित नहीं है।उक्त पाजिटिव पाए गए चारों व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार में निर्मित एल वन हॉस्पिटल में शिफ्ट कर समुचित उपचार प्रारंभ कर दिया गया है।ग्राम दाउदपुर एवं इब्राहिमपुर तहसील बल्दीराय को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सर्वे की कार्रवाई चल रही है। एवं ग्राम अरवल तहसील बल्दीराय को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुये सील करने की कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment