Monday, May 11, 2020

केसरिया हिन्दू वाहिनी, परिवार द्वारा किया जा रहा है अतिसराहनीय कार्य लॉकडाउन में







*विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*

उत्तर प्रदेश आज केसरिया परिवार धन्य हो गया जब केसरिया परिवार के संस्थापक व् सभी साथियों के आशीर्वाद व् प्यार के कारण विशाल मिश्रा_ (प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा उ.प्र.व् रोजगार प्रभारी एवं राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य अखण्ड भारत) व् _अंकित दीक्षित_ (जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा कासगंज उ.प्र.व् रोजगार कमेटी सदस्य उ.प्र.) ने किया सराहनीय कार्य किया है ।घटना इस प्रकार है - 

कल छिंदवाड़ा (म.प्र.) की ज़िलाध्यक्षा अवंतिका यादव जी के माध्यम से सूचना मिली कि उनको फेसबुक के माध्यम से ये सूचना मिली है कि दिल्ली से कुछ मजदूर बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर के लिए साईकल से निकले है,जिनके पास कुछ भी खाने पीने को नही है, संस्थापक जी ने तत्काल उस फेसबुक लिंक पर दिये गए नंबर से बात की तो पता चला वो सभी मजदूर यमुना एक्सप्रेस वे पर है और आगरा शाम को पहुंचेंगे, सर्वप्रथम संस्थापक जी ने आगरा के जिलाधिकारी से सम्पर्क किया ,उन्होंने आशावासन दिया कि उनको घर भिजवाया जाएगा,लेकिन 4 घंटे रोकने के बाद उनको अलीगढ़ ,कासगंज के रास्ते से जाने को बोलकर अपना पल्ला झाड़ लिया गया।

जब उन्होंने पुनः संपर्क किया तो संस्थापक जी ने मथुरा उ.प्र. में अपने युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष छोटे भाई विशाल मिश्रा से उनका संपर्क करवाकर उनको खाने की व्यवस्था को बोला, प्रदेश अध्यक्ष विशाल मिश्रा ने अपने बड़े भाई संस्थापक श्रीमान अतुल मिश्रा जी को अस्वाशन दिया कि हर जरूरतमंद की सहायता की जाएगी और विशाल मिश्रा ने निरंतर location लेते रहे और 

10मई सुबह 6 बजे जरूरतमंद  लोग जब कासगंज से 10 किलोमीटर आगे निकल गए तो उन्होंने विशाल मिश्र जी को संपर्क किया,विशाल जी ने कासगंज जिलाध्यक्ष अंकित दीक्षित जी से भोजन बनवाने का प्रबंध करवाने को बोला,और तत्काल उन दोनों ने सब्जी ,पूड़ी ,पानी ,बिस्किट इत्यादि ले जाकर मुझे वीडियो काललिंग के माध्यम से सभी से संस्थापक जी से बात करवाई ,सबको भोजन करवाया ,और शाहजहांपुर,सीतापुर,लखनऊ, बाराबंकी,फैज़ाबाद,बस्ती, संत कबीर नगर,गोरखपुर,कुशीनगर से लेकर मुज़फ़्फ़रपुर तक सभी जिलाध्यक्षों को इनका नंबर दे दिया गया है,सभी जिलों में इनके खाने पीने की व्यवस्था की जा रही है ,आज गर्व है हमे अपने केसरिया परिवार के साथियों पर ,जो दिन रात ऐसे कार्यों में लगे है ।जब विशाल मिश्रा जी व् अंकित दीक्षित जी दोनों भोजन लेकर निकले उसी समय आँधी व् वारिश आ गई लेकिन दोनों ने अपने स्वास्थय की चिंता ना करते हुए अपने कार्य में आगे बढ़ते गए इतनी आंधी और पानी के बावजूद जो सेवा भाव विशाल और अंकित ने दिखाई है वो काबिले तारीफ है,

हमको यह सभी कार्य के बारे में संस्थापक जी ने अवगत कराया, किसी भी जरूरतमंद की फ़ोटो ना ली जाये यह प्रदेश अध्यक्ष विशाल मिश्रा जी का कहना था क्यूंकि विशाल जी मानना है कि सभी व्यक्ति जरूरतमंद/मजबूर  है गरीब नहीं इसलिए फोटो नहीं लिया गया है केवल वीडियो कॉलिंग की गई जोकि केसरिया हिन्दू वाहिनी के संस्थापक जी और युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल मिश्रा जी के बीच में बात हुई महाराष्ट्र की प्रदेश अध्यक्षा साक्षी सिंह सहगल 17000 बच्चो को अलग अलग राज्यों में घर पहुंचाने में दिन रात लगी हुई है।

किसी भी राज्य में फंसे हुए लोगो की सूचना तत्काल मेरे watsapp(8400187781) पर आप सभी उपलब्ध करवाये।

उत्तर प्रदेश में सभी जरूरतमंद whatsapp(9457509462) पर जानकारी अवश्य दें


 

 




 

Attachments area

 


 



 



 




 



No comments:

Post a Comment