Saturday, May 9, 2020

कोंच के सिंदुआरी हत्या मामले में पूर्व जदयू  नेता शिवम  कुमार ने सीबीआई जांच ,और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है-शिवम कुमार

 मोतिहारी/जनादेश।जदयू के युवा नेता  शिवम कुमार ने  मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए कहा कि जिस तरह से पूरे देश में लॉकडाउन जारी है उसके बावजूद गया जिले के कोंच प्रखंड के सिंदुआरी गांव में दिन के उजाले में जिस तरह से सरेआम वहां के किसानों को टारगेट बनाकर गोलिया बरसाई गई यह सुशासन के नाम पर धब्बा है। शिवम कुमार  ने कहा कि गांव में तो झगड़े थोड़ा बहुत होते ही रहते हैं लेकिन यह घटना पूरी प्लानिंग के साथ हथियार जुटाकर दिनदहाड़े दिन के उजाले में चार लोगों पर गोलियां बरसाई गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2 लोग अभी भी अपनी जिंदगी से जंग रहा है। श्री कुमार ने कहा कि घटना के 48 घंटे से ऊपर बीत जाने के बावजूद भी अभी तक मुख्य आरोपी का गिरफ्तारी ना होना प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। 

उन्होंने कहा कि जो इस घटना में अभियुक्त है वह जदयू नेता के पदाधिकारी है लेकिन पार्टी ने उसको दल से निष्कासन नहीं किया है। उन्होंने आगे कहा कि तमाम बातें सामने आ रही है जिसे या प्रतीत होता है कि पूरी तरह से षड्यंत्र के तहत वहां के स्थानीय माहौल को खराब करने और अपने वर्चस्व को वहां पर पैदा करने के लिए इस तरह के घटना को अंजाम दिया गया है यह बड़ा ही निंदनीय है।

 

No comments:

Post a Comment