Wednesday, May 13, 2020

कोरोना की लड़ाई में हम सभी को सरकार का साथ देने की जरुरत: फैजान अली

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर-जन उपकार सेवा संस्थान ज़िला अध्यक्ष सै०फैजान अली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर संपूर्ण लॉकडाउन का पूर्णता पालन करने की अपील की है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे जन उपकार सेवा संस्थान द्वारा जरूरतमंदों को राशन पानी उपलब्ध कराया गया जिलाध्यक्ष सै फैजान अली ने कहा कि लॉक्डाउन के पहले ही दिन से समिति द्वारा जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है।कोरोना नामक खतरनाक बीमारी से दुनिया भर में लोग सहमे हुए है इस बीमारी ने कई मासूम लोगों की जान भी ली है।शासन,प्रशासन ,चिकित्सक,और सफाई कर्मी इस महामारी से लड़ने के लिए 24 घंटे सेवा में है वही रामपुर जिला प्रशासन भी जरूरतमंदों को जरूरत का सामान उपलब्ध करा रही है।हर गरीब परिवार जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर संस्था द्वारा राशन उपलब्ध कराया संस्था की पूरी कोशिश है कि कोई भी परिवार भूखा ना सोए कहां की लॉक डाउन के पहले दिन से ही जन उपकार सेवा संस्था द्वारा जरूरतमंदों को राशन वितरण किया जा रहा है खास बात यह है की संस्था से जुड़े लोगो को बिना भेदभाव के जरूरत का हर सामान उपलब्ध कराया जा रहा है।कोरोना वायरस की जानलेवा और वैश्विक बीमारी के खिलाफ जंग ने देश की जनता को कमजोर करने की बजाय इनके जज्बे को और मजबूत कर दिया है यही वजह है कि लॉकडाउन के दौरान देश के सभी वर्ग के लोगों ने दिखा दिया है कि ये जंग न तो हिंदू की है न मुस्लिम की, न सिख की और न ईसाई की ये तो हर वर्ग, हर भाई और इंसानियत के लिए जंग है। इस लड़ाई में पान का खोखा चलाने वाले गरीब से लेकर बड़े उद्योगपति सहित अन्य लोग भी एक साथ हैं।लॉक्डाउन के दौरान बच्चे से लेकर बुजुर्गों और महिलाओं तक ने जिस तरह बीमारी से मुकाबले में एकजुटता और इससे निपटने का हौसला दिखाया वह कमाल का है देश ने हिंदू-मुस्लिम से लेकर जातीय मतभेदों के कारण दंगे, बवाल और विरोध प्रदर्शन तक झेले हैं इसके बावजूद जब बात कोरोना वायरस जैसी बीमारी से मुकाबले की आई तो सारे भेद भुलाकर लोग अपने मुल्क के साथ खड़े हो गए हैं।विक्की मियाँ,आरिफ़,सुहेल मियाँ, नवाज़,आमिर,सामी आदी लोग लगातार हर जरूरतमंदों की मदद में लगे हुए हैं।

 

No comments:

Post a Comment