Tuesday, May 12, 2020

कोरोना मरीज मिलने के बाद एसपी अमित कुमार ने किया शाहाबाद का दौरा, एहतियातन बंद करवाई दुकानें






शाहाबाद,हरदोई- (अयोध्या टाइम्स)हरदोई जिले में  चार कोरोना वायरस मरीज मिलने के बाद  जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है शाहाबाद नगर के मोहल्ला अल्लाहपुर सैदीखेल में दो

कोरोनावायरस  मरीज मिलने के बाद प्रशासन  ने सख्ती शुरू कर दी है आज एसपी अमित कुमार शाहाबाद पहुंचे और उन्होंने क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह, एसडीएम अतुल प्रकाश श्रीवास्तव, कोतवाल महेश  चंद्र पांडेय के साथ सदर बाजार,पुरानी गल्ला मंडी, चौक का स्थलीय निरीक्षण किया।और  सभी दुकानों को एहतियातन बंद करवा दिया गया। एसपी ने मीडिया को बताया कि 3 दिनों तक मेडिकल स्टोर को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए कोरोना लॉक डाउन की शुरुआत से ही घर-घर सुविधा का शुभारंभ किया गया था जो आज भी जारी है आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए आम जनता घर-घर सुविधा का लाभ ले सकती है लेकिन एहतियात के तौर पर मोहल्ला अल्लाहपुर सैदीखेल में दुकानदारों को जाने की अनुमति नहीं है।  तीन दिन कीअवधि में दुकानों के सैनिटाइजेशन का कार्य पूरा किया जाएगा। यदि सैनिटाइजेशन 3 दिन में पूर्ण नहीं हो पाता है तो पूर्ण लॉक डाउन का समय बढ़ाया जाएगा।  शाहाबाद कस्बे के मोहल्ला अल्लाहपुर के रहने वाले दो श्रमिक  गुजरात के वापी  में एक स्टील फैक्ट्री में कार्य कर रहे थे जहां से वापस शाहाबाद आने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनकी सैंपलिंग की गई थी कल देर रात्रि जांच रिपोर्ट में दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। दोनों को देर रात्रि चिकित्सीय देखभाल के लिए मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया।आज उनके परिजनों को स्थानीय प्रशासन द्वारा क्वॉरेंटाइन कराया गया साथ ही दोनों प्रवासी मजदूरों से मिलने वाले लोगों की पड़ताल करवाई जा रही है। वहीं एसडीएम अतुल प्रकाश श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि  मेडिकल की दुकानें दूर-दूर स्थानों पर खुलेंगी। वहीं सीओ उमाशंकर सिंह ने कहा की 3 दिन के पूर्ण लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन सख्त कदम उठाएगा। अनावश्यक घर से बाहर निकलने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।


 

 



 



No comments:

Post a Comment