Saturday, May 9, 2020

क्रांतिकारी गरीब सेवा  संस्था द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई   



हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)जिले के कछौना ब्लॉक के ग्राम तुषौरा में अपने घर पर इश वैश्विक  महामारी के चलते महान पुरुष क्षत्रिय शिरोमणि कलयुग के मर्यादा पुरुषोत्तम सभी युवाओं के दिलों में बसने वाले महाराणा प्रताप जी के जयंती का कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मनाया गया जोकि क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष निर्भय सिंह सहयोग से संस्थापक अध्यक्ष मुकेश विक्रम सिंह जी के निर्देश पर महान पुरुष की जयंती का प्रोग्राम किया गया ।जिसमें उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए हम लोगों ने उनके जीवन शैली पर प्रकाश डाला और सभी को एक संदेश दिया कि हमारा देश आज भी ऐसे वीर योद्धाओं का कायल है ।और उनको शत शत बार नमन करता है। ऐसे महान महापुरुष को विनम्र श्रद्धांजलि अपनी संस्था की ओर से और सभी लोगों ने संकल्प लिया की हमारी संस्था भी जिस प्रकार से महाराणा प्रताप जी ने पूरे समाज में 36 कोमो को लेकर उनकी आजादी स्वंतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी उसी के चलते हुए हमारे संस्था गरीब सेवा फाउंडेशन हर गरीब असहाय के लिए मदद करेगा ताकि समाज में एक मैसेज जा सके कि हमारी संस्था महाराणा प्रताप के आदर्शों को एवं  ऐसे सभी पूर्वजों के आदर्शों को मानकर समाज एवं देश के लिए कार्य कर रही है।संस्था के सभी पदाधिकारियों की तरफ से महाराणा प्रताप की जयंती की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं जिसमें मुकेश सिंह मयंक प्रताप सिंह हर्ष गुप्ता सौरभ वर्मा राहुत त्रिपाठी अंकित गौतम आदि घर के सदस्य मौजूद रहे ।और उनके चित्र को बार-बार निहार कर आत्मसम्मान और आत्मसमर्पण और उनके स्वाभिमान को याद किया ताकि हम सभी युवाओं को संदेश दे सके कि महाराणा प्रताप वीर पुरुष मां भारती के सच्चे पुत्र थे जिन्होंने अपने घर परिवार एवं स्वार्थ को छोड़कर देश एवं समाज के लिए कार्य किया आज पूरी दुनिया उनको इसी अच्छे कार्य के लिए पूजती हैं। और कलयुग का मर्यादा पुरुषोत्तम बताती है ऐसे वीर पुरुष को शत शत बार नमन


 

 



 

No comments:

Post a Comment