Monday, May 11, 2020

लॉकडाउन के चलते भूखे प्यासे कई दिनों से आने वाले लोगों क़ा सिलसिला बढ़ता जा रहा है




*कोरन टाइन किये गए लोगो के लिए सुबह शाम खाने की व्यवस्था  के साथ साथ नहाने के लिए बाल्टी मग्गा व अन्य सभी चीजों की व्यवस्था की गई है*

 बलरामपुर, जनपद के उतरौला में कोरोना कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन के चलते भूखे प्यासे कई दिनों से आने वाले लोगों क़ा सिलसिला बढ़ता जा रहा है ग्राम पंचायतों में बनाई गई निगरानी समिति बाहर से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रख रहे है जिससे कोई भी बाहर से आये हुए व्यक्ति अपने ग्राम पंचायतों में ना जा पाए और लोगों से ना मिल पाए प्राथमिक विद्यालय ˈक्‍वॉरन्‌टीन्‌ सेंटर पर भेजा जा रहा है कुरथुआ खानपुर में बाहर से 11 लोग  नए और 8 लोग पहले से ही ˈक्‍वॉरन्‌टीन्‌ किए गए है ड्यूटी पर लगे टीचर कामता प्रसाद से बात करने पर पता चला कि इन लोगों को सुबह शाम खाने की व्यवस्था  नहाने के लिए बाल्टी मग्गा व अन्य सभी चीजों की व्यवस्था की गई है  स्वच्छता ग्राही संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अंकित श्रीवास्तव ने ˈक्‍वॉरन्‌टीन्‌ किये गए लोगो को कहा कि उचित दूरी बनाए रखे, समय समय पर हाथ धोते रहे, किसी से हाथ न मिलाये और माक्स या रुमाल का प्रयोग करे  इस समय उपस्थित टीचर, सफाई कर्मी, आंगनबाड़ी सहायिका, कार्यकत्री चौकीदार, सभी लोगों  उपस्थिति रहे। *अयोध्या टाइम्स के लिए शिवांशु शुक्ला बलरामपुर*


 

 



 

No comments:

Post a Comment