Saturday, May 9, 2020

महाराणा प्रताप जी के साहस को भुलाया नहीं जा सकता: - रामज्ञान



हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)समाजवादी पार्टी के नेता मुकुल सिंह आशा के आवास पर वीर योद्धा,क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। सपा पूर्व प्रदेश सचिव संजय कश्यप, मुकुल सिंह आशा, रामज्ञान गुप्ता ने वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गयी। सपा नेताओं ने कहा कि वीर योद्धा महाराणा प्रताप जी ने मुगलों को कई बार युद्ध में हराया और कई बार युद्ध से भगाने का काम किया। महाराणा प्रताप जी ने अपने स्वाभिमान को झुकने नहीं दिया उन्होंने घास की रोटी खाना स्वीकार किया। एक सच्चा राजपूत, शूरवीर देशभक्त, योद्धा मातृभूमि के रखवाले के रूप में महाराणा प्रताप जी अमर हो गए, हमें इन्हीं की प्रेरणा लेकर देश हित में सच्चाई के लिए लड़ना चाहिए, राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप जी  वीरता, त्याग और देश भक्ति के प्रतीक हैं। हम सबको इन के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी ने हमेशा क्षत्रिय समाज को मजबूत करने का काम किया है। क्षत्रिय समाज को सर्वाधिक सम्मान समाजवादी पार्टी में ही मिला है। इस समय देश कोरोनावायरस के संकट से जूझ रहा है हम सब समाजवादी लोग लॉक डाउन के नियमो का पूरी तरीके से पालन करते हुए वीर योद्धा महाराणा प्रताप जी की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर मुकेश सिंह, अंकित सिंह, मोहित सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


 

 



 

No comments:

Post a Comment