Saturday, May 9, 2020

फैक्टियों का निरीक्षण कर आख्या दो दिन में उपलब्ध करायें:- पुलकित खरे





हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उपायुक्त, जिला उद्योग केन्द्र एवं सहायक श्रमायुक्त से कहा है कि जनपद की विभिन्न फैक्ट्रियों व इण्डस्ट्रीज विशेषकर ऐसी फैक्ट्रियां जिनमें रासायनिक तत्वों का प्रयोग अथवा निर्माण होता हो एवं खतरनाक वायलर लगे हैं, उनमें सुरक्षा मानकों का अनुपालन करया जाना अत्यन्त आवश्यक है तथा लाॅकडाउन के दौरान कतिपय फैक्ट्रियों व इण्डस्ट्रीज को नियमों का पालन करते हुए चालू करने की अनुमति दी गयी है, चूंकी यह फैक्टियां बन्द रही है इसलिए पुनः चालू होने पर यह देखना आवश्यक है कि उनके द्वारा निर्धारित मानकों की अनदेखी तो नहीं की जा रही हैै।
उन्होने दोनों अधिकारियों को निर्देश दिये है कि संयुक्त रूप से सभी फैक्ट्रियों व इण्डस्ट्रीज का निरीक्षण करें तथा उनके प्रबन्धकों व स्वामियों से वार्ता कर यह सुनिश्चित कराये कि सभी सुरक्षा मानकों का कड़ाई एवं अनिवार्य रूप से पालन किया जाये तथा किसी भी दशा में सुरक्षा मानकों से समझौता नहीं होना चाहिए और सुरक्षा मानकांे में किसी प्रकार की शिथिलता एवं त्रुटि न हो तथा फैक्टियों का निरीक्षण कर आख्या दो दिन में उपलब्ध करायें।


 

 



 



No comments:

Post a Comment