Monday, May 11, 2020

पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा द्वारा गैर प्रान्तों से लाये गए श्रमिको का जायजा लिया गया






  पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा *डा0 राकेश सिंह* द्वारा गैर प्रान्तों से श्रमिक ट्रेनों के माध्यम से जनपद गोण्डा में आने वालों श्रमिकों को उनके गन्तव्य तक पहुँचाने के लिये रेलवे स्टेशन गोण्डा व बस अड्डे गोण्डा पर की गयी व्यवस्थाओं का भ्रमण कर जाय़जा लिया गया |डीआईजी डा0 राकेश सिंह द्वारा ट्रेनों के माध्यम से आने वाली श्रमिकों की  स्कैनिंग कराकर उनके लिये भोजन व पानी का  प्रबंध कर उनको भोजन कराया गया व उनके गंतव्य जनपद के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गयी|  डीआईजी डा0 राकेश सिंह द्वारा रोडवेज के माध्यम से  श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में लगे पुलिसकर्मियों व रोडवेज कर्मचारियों को मास्क व सेनेटाइजर वितरण कर उन्हें अपने बचाव हेतु प्रदान की गई पीपीआई किट को पहनकर ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।डीआईजी डा0 राकेश सिंह द्वारा आने वाले श्रमिकों को  उनके गंतव्य तक  पहुंचाने में लगे  पुलिसकर्मियों को यह निर्देश दिया गया कि  श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाकर इसकी सूचना संबंधित जनपदों के अधिकारियों को दी जाये तथा  इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि  श्रमिको को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। श्रमिकों को ले जाते समय सोशल डिस्टैन्सिंग का पूर्ण रूप से  पालन किया जाए ।डीआईजी डा0 राकेश सिंह द्वारा कोरोना वायरस के संकटकालीन समय में पुलिसकर्मियों द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यों की प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन किया गया तथा लगातार मेहनत के साथ कर्तव्यों के निर्वाहन करने के लिये उन्हें प्रेरित किया गया |


 

 



 



No comments:

Post a Comment