Tuesday, May 12, 2020

राजधानी लखनऊ कमिश्नरेट को मिली बड़ी सफलता, फिरौती वसूली करने वाला  शातिर रंगदार  हुआ गैंगस्टर एक्ट मे गिरफ्तार




पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

 राजधानी लखनऊ के  पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट, लखनऊ के आदेशानुसार पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अभियुक्तों की धर-पकड़ जारी। इसी अभियान दौरान कैसरबाग पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता । सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग आई.पी. सिंह  के नेतृत्व में थाना प्रभारी कैसरबाग दीनानाथ मिश्र द्वारा  गठित की गई क्राइम टीम उ0नि0 जनार्दन सिंह, उ0नि0 शिव बहादुर सिंह, का0 056 अरूण मिश्रा, का0 7193 मनोज कुमार के अथक प्रयास के फलस्वरूप मु0अ0सं0 254/19 धारा  2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कैसरबाग के 07 महीने से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त मो0 अलीम पुत्र मो0 नसीम नि0 सी/183 बेगमगंज सिविल लाईन कोतवाली नगर जनपद बारावंकी की गिरफ्तारी कर एक बड़ी सफलता प्राप्त की । अभियुक्त के द्वारा डाक्टरों, बडे एवं प्रतिष्ठित व्यापारियों से फिरौती/रंगदारी मांगने का काम करने का आदी था। अभियुक्त व उसके साथियों द्वारा थाना कैसरबाग व थाना पीजीआई में रंगदारी/फिरौती मांगने की घटनाएं कारित की गई है । 

अभियुक्त व उसके साथियों के द्वारा पिछले वर्ष जून माह में एक व्यक्ति से लाखों रूपये की रंगदारी मांगी गयी थी, ना देने पर अंजाम भुगत लेने की धमकी भी दी गई थी, थाना कैसरबाग क्षेत्र में रहने वाले एक डाक्टर से अभियुक्तगण द्वारा लाखों रूपये की रंगदारी मांगी गई, और न देने पर परिवार को भी हानि पहुँचाने की धमकी दी, इस घटना से भयभीत डाक्टर द्वारा थाना कैसरबाग पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। अभियुक्तगण द्वारा अपना नाम बदल बदल कर इसी प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था ।


 

 



 

No comments:

Post a Comment