Tuesday, May 12, 2020

  राजधानी लखनऊ में जेपी हाँण्डा जिला प्रशासन के आदेशों को खुलेआम उड़ा रहा है धज्जियाँ




दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

निकट चरक हॉस्पिटल हरदोई रोड जेपी हाँण्डा जिला प्रशासन के आदेशों को खुलेआम दिखा ठेंगा ठाकुरगंज क्षेत्र स्थित जेपी हाँण्डा शोरूम पर कार्यरत ।

कोरोना की भारत दहशत लगातार बरकरार लम्बे समय से लाँकडाउन से परेशान लोगों को राहत देने के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन ने लाँकडाउन की शक्ति में कुछ  इजाफा किया है जिसके चलते शर्तों के अनुसार कुछ दुकान, शोरूम आदि खोलने की अनुमति दी गई है लेकिन जमीनी स्तर की हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है बता दें कि कुछ ताजी बानगी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र स्थित जेपी हाँण्डा शोरूम पर कार्यरत कर्मचारियों में नही दिखा कोरोना का खौफ ,नही है इनको आम लोगों के जान की फिकर आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने शर्तों के आधार पर गाडियों के शोरूम को खोलने के निर्देश दिये था वहीं सूत्रों की माने तो शोरूम में सर्विस सेंटर का संचालन पर अनुमति नही दी थी जो यह ख़बर सम्मानित समाचार पत्र में ग्यारह मई प्रकाशित हुई थी इन सभी बातों और जिला प्रशासन के निर्देशों को ताक पर रखते हुए स्टेट बैंक के पास स्थित जेपी हाँण्डा शोरूम में  बने सर्विस सेंटर के संचालन को शुरू दिया   वहीं सूचना मिलने पर हमारी जब मौके पर पहुंची तो पाया कि आधा सटर गिरा कर सर्विस सेंटर में अन्दर लगातार काम चल रहा था वहीं पूरे प्रकरण में जब सर्विस सेंटर मैनेजर से हमारे संवाददाता ने बातचीत की तो मैनेजर राघवेंद्र ने रौब  गांठते हुए कहा कि हमारे पास सर्विस सेंटर  संचालन करने का एडीएम साहब से लिखित आदेश है तो हमारे संवाददाता ने आदेश दिखाने को कहा तो सर्विस सेंटर संचालन संबंधित भी कोई दस्तावेज मैनेजर न दिखा सका वहीं पूरे प्रकरण में जेपी एजेंसी इंचार्ज से जानकारी के लिए फोन किया गया तो फोन नही रिसीव हुआ ।


 

 



 

No comments:

Post a Comment