Monday, May 11, 2020

रमज़ान का महीना शुरू होने से सफाई व्यवस्था बेहतर




 

 

*जैदपुर नगर पंचायत पूरी तरह चौकस हो गई है*

 

*जिला संवाददाता विनय सिंह*

 

नगर पंचायत जैदपुर के ईयो योगेश प्रसाद मिश्रा ने सभी सफाई नायकों को निर्देश दिए है कि सभी वार्डों में रमज़ान के महीने में विशेष सफाई व्यवस्था पर ध्यान दें ताकि रोज़ेदार व नमाजिय़ों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इस रमजान लोग अपने घर पर ही ईबादत कर रहे है इस लिए किसी वार्ड मे गंदगी न हो और नालियों से दुर्गन्ध न आये इस के लिए कीटनाशक दवाओं व बिलीच पाऊडर का छिडकाव कर वा रही है नगर पंचायत जैदपुर।

ईयो ने सभी सफाई नायकों व पंचायत कर्मचारियों की बैठक बुलाई तथा बैठक में साफ-सफाई के निर्देश दिए कि रमज़ान के मुकद्दस महीना चल रहा है। रमज़ान माह में पूरे कस्बे में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी नमाज़ी व रोज़ेदार को कोई परेशानी न हो। 

उन्होंने सफाई नायकों को निर्देश दिए कि सभी सफाई नायक अपने-अपने वार्डों में विशेष सफाई व्यवस्था कराएं। पानी को सुचारू रूप से चालू किया जाएगा तथा जिन खंभों पर लाइटें खराब हो गई है उन्हें तुरंत सूचना देकर ठीक कराई जाएगी। 

कस्बे के जिन सर्वजनिक सौचालय की टाइल्स टूटी हों व गड्ढे हो गए हैं, उनकी सूचना मिलते ही नगर पंचायत ईयो तुरंत मरम्मत कराने को आदेश दे रहे है इस से जैदपुर के सभी वार्डो के खुस नजर आ रहे है सभासद ताहिर अंसारी ने ईयो योगेश प्रसाद मिश्रा की कार्य शेली से काफी प्रभावित है।


 

 



 

No comments:

Post a Comment