Saturday, May 9, 2020

सदर विधायक पलटू राम को रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने अंग वस्त्र मास्क सैनिटाइजर आदि देकर सम्मानित किये 




*बलरामपुर* _में समाजसेवी रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी मोहम्मद इरफान खान पठान,एवं उनकी टीम लांक डाउन में लगभग एक माह से छुट्टा जानवरों को भोजन उपलब्ध कराने की लगातार मुहीम चला रही है जिसमें बलरामपुर जनपद के आस पास गांवों तथा नगर में जगह जगह घूम घूम कर छुट्टा जानवरों गाय,बैल,सांड बछिया को हरी सब्जियां,कुत्ते को पारले बिस्कुट,तथा बंदरों के लिए गुड़ चना,लैया,ब्रेड पाव आदि भोजन के तौर पर लगातार उपलब्ध करा रही है इस पूनीत कार्य को लगातार प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,सोशल मीडिया से संज्ञान में लेते हुए बलरामपुर सदर विधायक पल्टू राम ने इन युवा समाजसेवीयों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुहीम का हिस्सा बने सदर विधायक पल्टू राम व रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने माया होटल के पीछे बंदरों को पाव,पारले बिस्कुट,खीरा आदि अपने हाथों से खिलाया सदर विधायक पलटू राम ने कहा की रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी की टीम व आप लोग बहुत सुंदर प्रयास कर रहे हैं जिसकी प्रशंसा होनी चाहिए ये बिल्कुल अलग तरह की सेवा है अपने समाजिक हिस्सेदारों को बचाने का इस समय इनको हमारी आवश्यकता है ,छुट्टा जानवरों की सेवा के मिसाल बने समाजसेवी, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी व मोहम्मद इरफान खान पठान  जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष एकल विद्यालय युवा समिति ने कहा कि लांक डाउन में भी भूखे के लाले पड़े हुए हैं इंसान तो अपने हाथों से खाने और पीने का इंतजाम कर सकता है लेकिन इन विद्वानों का भी ख्याल रखना चाहिए इसमें समाज को एक नया संदेश मिलेगा और लोग इससे पीड़ित होकर ज्यादा से ज्यादा अपने आप के साथ बेजुबान जानवरों और पशु पंछियों का भी ख्याल रखें वहीं समाजसेवी मोहम्मद इरफान खान पठान ने कहा की चूंकि पशु हमारी सामाजिक सम्पदा हैं इनका संरक्षण और इनकी सेवा होनी चाहिए वो इसलिये भी की ये हमारे लिए उपयोगी होने के साथ साथ हमारे समाज को सुंदर बनाते है तथा उसका अभिन्न अंग हैं उक्त अवसर पर समाज सेवी रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने सदर विधायक को अंग वस्त्र,मास्क, सैनिटाइजर आदि देकर सम्मानित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया तत्पश्चात कलेक्ट्रेट गेट पर जानवरों को खिलाने के लिये बड़ी सब्जियों को चाकू से काटते समय समाजसेवी मोहम्मद इरफान खान पठान के बांये हाथ की बड़ी अंगुली बुरी तरह कट गई ,दर्द को दरकिनार करते हुए सेवा कार्य आगे बढ़ाते हुए, देहात कोतवाली के पीछे,कलेक्ट्रेट मोड़,पहलवारा,पीपल तिराहा, वीर विनय चौक,गन्ना दफ्तर, संतोषी माता मंदिर,सुंवाव पुल तथा भगौतीगंज में सभी छुट्टा जानवरो को भोजन उपलब्ध कराया गया उक्त सेवा कार्य में रवि कसौधन अनुराग रस्तोगी मोहित केसरवानी, शमशुद्दीन अंसारी, राकेश कमलापुरी,अलोकित श्रीवास्तव,शंकर लाल चौहान,इकबाल फहीम,आसिफ शाह,आदि लोगों ने छुट्टा जानवरों को अपने हाथों से सभी लोगों ने खिलाया


 

 



 

No comments:

Post a Comment