Friday, May 8, 2020

संदिग्ध परिस्थितियो में विवाहिता की मौत,दहेज हत्या के आरोप में चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज





हरपालपुर/हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)अरवल थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे मृतका के पिता ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति व सास,ससुर सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
       अरवल थाना क्षेत्र के टिलियापुर घटवासा गांव निवासी वीरेंद्र मिश्रा के पुत्र संदीप कुमार की शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व जनपद कन्नौज के सौरिख थाना अंतर्गत अजायबपुर गांव निवासी राजेश तिवारी की पुत्री गरिमा के साथ हुई थी।गरिमा का पति वर्तमान में भारतीय सेना में जम्मू कश्मीर में सिपाही के पद पर तैनात है तथा इस समय वह अवकाश पर है।शुक्रवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव घर के अंदर कमरे में फांसी के फंदे पर झूलता मिलने पर ससुरालीजनों में हड़कम्प मच गया।आनन फानन में मृतका के मायके पक्ष को घटना की सूचना दी गयी।मृतका के पिता राजेश तिवारी ने घटनास्थल पहुंचकर पति संदीप कुमार,ससुर वीरेंद्र मिश्रा, सास रीना,देवर अनूप सहित चार ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज में पांच लाख रुपया मांगने का आरोप लगाते हुए पुत्री की हत्या करने की थाने में तहरीर दी।पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर चारो ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का अभियोग दर्ज कर लिया है।घटना के बाद तहसीलदार मूसाराम थारू ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कराया तथा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।मामले की विवेचना सीओ राकेश वशिष्ठ करेंगे।


 

 



 



No comments:

Post a Comment