Saturday, May 9, 2020

संदिग्ध परिस्थितियों में आग से जल कर माँ सहित दो मासूमों की दर्दनाक मौत




संवाददाता

तिलोई/अमेठी/अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज क्षेत्राधिकारी तिलोई अर्पित कपूर द्वारा घटनास्थल का किया निरीक्षण , जनपद के थाना शिवरतनगंज क्षेत्र के अन्तर्गत भवानीपुर गाँव में शुक्रवार को बीती रात अग्निकांड की घटना प्रकाश में आई है उक्त घटना में माँ सहित दो मासूम बच्चों की मौत हो गई ! सूत्रों से मिली जानकारी पर थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह सहित मय हमराही मौके की जानकारी ली जानकारी के मुताबिक भवानीपुर निवासी इसरार की पत्नी तबस्सुम उम्र 30 वर्ष अपने दो मासूम बच्चों नूरुल उम्र 8 वर्ष शोएब उम्र लग भग 5 वर्ष के साथ अपने परिवार का भरणपोषण कर रही थी तबस्सुम का पति इसरार गुजरात के वडोदरा शहर में एक निजी कारखाने में जीवन यापन के लिए काम करने हेतु गया हुआ है इसी दौरान कोविड 19 कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में फंस गया जो अपने परिवार में वापस नहीं आ सका इधर होनी को कुछ और ही मंजूर था इसरार परिवार बगैर परेशान पत्नी तबस्सुम बच्चों वा पति परदेस को लेकर परेशान तभी देर रात्रि अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें तबस्सुम सहित दो मासूम बच्चों की आग में जल कर दर्दनाक मौत हो गई जिसकी सूचना तहरीर इम्तियाज़ पुत्र इस्लाम द्वारा शनिवार को थाना शिवरतन गंज में दी गई इसी क्रम में इम्तियाज़ द्वारा यह भी बताया गया की गांव के ही राम नायक पुत्र त्रिभुवन तथा सुदेवी द्वारा रात्रि में इस अग्निकांड की सूचना दी है जिस पर पूरा गांव मोहल्ला इकठ्ठा हो गया थाना अध्यक्ष अजीत सिंह द्वारा मौके पर पहुँचकर अग्निकांड की  गहन जाँच पडताल की आग से जली हुई तबस्सुम व दो बच्चों का शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है इस मामले मे थाना अध्यक्ष श्री सिंह द्वारा बताया गया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनेके बाद ही मामले की जानकारी हो जायेगी ! फिलहाल आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी तक किसी को नहीं हो पाई है संदिग्ध परिस्थितियों में जल कर हुई माँ सहित दो मासूमों बच्चों की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है ।


 

 



 

No comments:

Post a Comment