संवाददाता
तिलोई/अमेठी/कोतवाली/मोहनगंज रिपोर्टिंग चौकी शंकरगंज ग्राम पूरे तिलक राम, मजरे - अरियावां, में 12 वर्षीय शलोनी का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। लवलेश कुमार के पुत्र सियाराम की पुत्री शलोनी उम्र 12 वर्ष की सुबह लगभग 8 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। बालिका के पिता लवलेश कुमार सुबह ही भूतपूर्व ग्राम प्रधान तेज बहादुर पान्डेय के साथ मोहन गंज गेहूं लेकर लेबी चले गए थे। मृतका की माता रीना देवी भी सुबह ही मनरेगा में काम करने चली गयी थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है
No comments:
Post a Comment