Saturday, May 9, 2020

श्रमिकों के किराये का भुगतान कर रही है और करेगी कांग्रेस

 कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने घोषणा की थी कि देश भर से अपने घर वापस लौटने वाले श्रमिकों का किराया कांग्रेस पार्टी वहन कर रही है और करेगी। सोनिया गाँधी के निर्देशानुसार देश भर में कांग्रेसी प्रवासी मजदूरों का किराया उठा रहे हैं और उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं | पार्टी प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि सोनिया गांधी के निर्देशों के अनुपालन में युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदय को उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर के माध्यम से पत्र  प्रेषित करके विधानसभा मिल्कीपुर के उन प्रवासी मजदूरों की जानकारी मांगी जो खुद अपना किराया देकर घर वापस लौटे हैं जिससे उन्हें उनके किराये का भुगतान किया जा सके| संजय तिवारी ने कहा कि केन्द्र सरकार गरीब मजदूरों के साथ छलावा कर रही है, महामारी के दौर में मजदूरों से किराया वसूलना अमानवीय है|संकट की इस घड़ी में कांग्रेस मजदूर भाइयों के साथ है |एनएसयूआई नेता शैलेश शुक्ल ने कहा कि मजदूर इस देश की नींव हैं, संकट के इस दौर में सबसे बड़ी मार हमारे इन श्रमिक भाईयों पर पड़ी है, सरकार भले ही इनके साथ खड़ी नही हो पा रही है पर हम सब कांग्रेस जन अपने इन देश के निर्माणकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं | इस अवसर पर दिनेश शुक्ला शैलेंद्र पांडे तेज बली पांडे बृजेश यादव मुख्य सैयद फजले आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

No comments:

Post a Comment