Friday, May 15, 2020

सोनबरसा पोखरा सन्त आश्रम के मुख्य दुवारा का निर्माण करायेंगें  मसूद खा

बसपा नेता मसूद आलम खां सोनबरसा पोखरा स्थिति सन्त आश्रम मे बाबा छोटे जी महाराज के स्वास्थ का हाल चाल लेने गए  अस्वस्थ चल रहे हैं बाबा जी ने मसूद खां से इच्छा जाहिर की आश्रम का गेट ट्रेक्ट ट्राली से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया है मुख्य दुवारा बहुत छोटा है आप मुख्य दुवारा का निर्माण करादें जिससे आश्रम की सुरक्षा मजबूत रहे श्री खां ने हामी भरदी है और कहा कि जल्द ही इसका निर्माण शुरू होगा सोनबरसा पोखरा एक महत्वपूर्ण व पौराणिक स्थान है इस स्थान से क्षेत्रीय व दूरदराज के लोगों की आस्थाएं जुड़ी हुई है यहां पर सैकड़ों वर्षों से कार्तिक पूर्णिमा के दिन एक विशाल मेला लगता है बगल मे (अलावल देवरिया)मे सैय्यद अलीमुल्लाह शाह कादरी र0अ0 का उर्स मनाया जाता है  क्षेत्रीय /स्थानीय हिन्दू व मुस्लिम बड़े हर्षो उल्लास से इसे पर्व/त्योहार के रूप मे मनाते हैं जो आज के तारीख में गंगा जमुनी तहजीब का जीता जागता उदाहरण है  विदित रहे  मसूद खां  हिन्दू मुस्लिम एकता व भाईचारे के कामो के लिए प्रख्यात है चाहे किसी ईदगाह का निर्माण हो चाहे वर्ष 2011मे कजरी तीज के अवसर पर करनैलगंज से पृथ्वीनाथ मंदिर तक 40 किलो मीटर तक रास्ते की मरम्मत कांवरियों के लिए हो चाहे ईद हो ,होली,हो,मोहर्रम हो ,कजरीतीज हो हर त्योहार पर सदभाव का संदेश उनके दुवारा दिया जाता है मसूद खां ने कहा बताया मेरे कुछ साथी मुझ से कहते है कि पूरा दिन एकता,भाईचारा,सदभाव, का दर्द लिए पड़े रहते हो इससे आपको किया मिलता है मेरा एक ही जवाब होता है #सन्तुष्टि_सुकून मिलता है  इस मौके पर फरमान खां भानुप्रताप,सुनील वर्मा,प्रदीप शुक्ला सहित कई लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment