Sunday, May 10, 2020

*तीसरी नेत्र के साथ साथ लगातार हॉटस्पॉट क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं अधिकारी*




*विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*

 

सिद्धौर बाराबंकी सिद्धौर में एक महिला कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन द्वारा हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया जिसके बाद प्रशासन लगातार कस्बा वासियों को आवश्यक वस्तुएं की होम डिलीवरी करवाने के साथ सीसीटीवी कैमरो की संख्या बढ़ा दी गई है। इसके अलावा 17 और लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रशासन और कस्बा वासियों ने राहत की सांस ली है।

नगर पंचायत सिद्धौर में एक महिला कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला अधिकारी द्वारा हॉटस्पॉट घोषित कर सभी सीमाओं को सील करने के बाद प्रशासन लोगों को घरों से निकलने की पाबंदी लगाकर आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी कराई जा रही है प्रशासन द्वारा गठित टीमों द्वारा घर-घर पहुंचकर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने के साथ-साथ जांच की जा रही है। जिन लोगों का टेंपरेचर 100 तक है उन्हें सामान्य माना जाता है। जिनका टेंपरेचर 100 के ऊपर मशीन द्वारा बताया जाता है उसका नाम और पता प्रशासन द्वारा लगाई गई टीम द्वारा नोट किया जा रहा है। हॉटस्पॉट घोषित करने के बाद प्रशासन में महिला के संपर्क में आने वाले सभी 47 लोगों को चिन्हित कर उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें लगभग 30 लोगों की रिपोर्ट 2 दिन पूर्व नेगेटिव आ गई थी। 17 लोगों की रिपोर्ट जो शेष रह गई थी। उसमें भी सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है।

जिससे प्रशासन के साथ-साथ कस्बे के लोगों ने भी राहत की सांस ली प्रशासन द्वारा 2 दिन पूर्व लगभग 18 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे जिनकी संख्या बढ़ाकर लगभग 30 कर दी गई।

नगर के लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए लगातार प्रयास जारी हैं। नोडल अधिकारी उप जिला अधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया महिला के संपर्क में आने वाले सभी 47 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। इसके अलावा कस्बे में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ा दी गई है।


 

 



 

No comments:

Post a Comment