Monday, May 11, 2020

तेज आंधी मे आम की फसल को भारी नुकसान, जनपद में कई जगह बिजली के पोल टूटे






*जिला संवाददाता विनय सिंह*

बाराबंकी। जनपद में रविवार को आयी तेज आंधी के कारण जहां आम के बाग मालिकों को बहुत नुकसान हुआ है वहीं बारिश से मेंथा आयल के किसानों को भी नुकसान पहुंचा है। तेज आंधी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया और दिन में ही अंधेरा छा गया। बिजली के खंभे टूट गये है और होर्डिंग्स उखड़ गए।  

आज शाम आंधी के कारण कोठी क्षेत्र में आम के बागों को लाखों की क्षति हुई है। तेज आंधी के कारण आम के पेड़ टूट गये और सारा आम जमीन पर आ गया। आम बागान मालिक महेश सिंह का कहना है कि आज आयी तेज आंधी के कारण सारा आम गिर गया है। पेड़ों के नीचे आम ही आम दिखाई दे रहा है। इस बार आम की फसल अच्छी आयी थी लेकिन तेज आंधी ने बहुत नुकसान कर दिया है। खेतों में खड़ी मेंथा आयल की फसल भी बारिश के कारण खराब हो रही है।

यही नहीं कई जगह बिजली के खंबे उखड़ गये। बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से बिजली प्रभावित हो गयी है। बिजली विभाग के अपर अभियंता कोठी अजय कुमार का कहना है कि कोठी व सिद्धौर में पोल टूट गये हैं। बिजली के तारों में जहां फाल्ट आया है वहां पर बिजली ठीक करायी जा रही है। लेकिन जहां पर पोल टूट गये है वहां पर बिजली के पोल की व्यवस्था कर उनको भी दुरूस्त करने का कार्य चल रहा है। सोमवार तक सभी सप्लाई चालू कर दी जाएगी।


 

 



 



No comments:

Post a Comment