Tuesday, May 12, 2020

उम्मीद संस्था एवं सहायतार्थ फाउंडेशन ने 60 परिवारों को बांटा राशन




पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

लखनऊ। लॉकडाउन की वजह से मजदूर और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार भी इनकी हरसंभव मदद के लिए प्रयासरत हैं। इसके अलावा तमाम सामाजिक संगठन और पुलिस प्रशासन भी लोगों की मदद करने में जुटा है। जरूरतमंदों लोगों को खाने का राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। सोमवार को चौक क्षेत्र में उम्मीद संस्था एवं सहायतार्थ फाउंडेशन की तरफ से झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले 60 परिवारो को राशन वितरित किया गया।

सहायतार्थ फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने बताया कि दिहाड़ी करने वाले मजदूर और गरीब लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया ऐसे जरूरतमंदों एवं मजदूरों की समस्या को ध्यान में रखते हुए संस्था की तरफ से सोमवार को चौक क्षेत्र में रहने वाले 60 परिवारों को राशन वितरित किया गया है। साथ ही यहां रहने वाले सभी मजदूरों और उनके बच्चों को कोरोना वायरस से बचने के तमाम उपाय भी बताए गए हैं इस अवसर पर उम्मीद संस्था से बलवीर सिंह,प्रशांत,रमेश वर्मा एवं सहायतार्थ फाउंडेशन से गौरव गुप्ता, अखिलेश वर्मा, सचिन गुप्ता,गौरव अग्रवाल आदि लोगो का सहयोग रहा।।


 

 



 

No comments:

Post a Comment