Friday, May 8, 2020

विधानसभा प्रभारी अशोक कुमार बौद्ध के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया




*बलरामपुर* जिले के नगरीय क्षेत्र  खलवा मोहल्ले में ओम भवन परिसर  आर्य वीर दल एवं अपना दल एस विधानसभा क्षेत्र 294 बलरामपुर के प्रभारी अशोक कुमार बौद्ध द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में 7 मई को उपस्थित हुए श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के यशस्वी लोकप्रिय एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व सांसद श्री दद्दन मिश्रा जी और विशिष्ट अतिथि के रूप में आर्य वीर दल के संयोजक श्री अशोक  तिवारी आर्य जी ने आमंत्रित किया अपना दल एस विधानसभा प्रभारी बलरामपुर अशोक कुमार बौद्ध जी को सम्मान समारोह की अध्यक्षता श्री सेतुबंध त्रिपाठी ने किया समस्त संबंधित को मुख्य अतिथि पूर्व सांसद से दद्दन मिश्र के कर कमलों से आर्य वीर दल एवं  अपना दल एस विधानसभा क्षेत्र  बलरामपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में पुलिस चौकी इंचार्ज मेवालाल तालाब पुलिस चौकी बलरामपुर एवं उपस्थित अन्य नागरिक पुलिस बल के जवान मीडिया कर्मी आर्य वीर दल के कर्मठ कार्यकर्ता सफाई कर्मचारी को अंग वस्त्र साबुन एवं अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान कर  कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित अपना दल यस के विधानसभा बलरामपुर प्रभारी अशोक कुमार बौद्ध ने श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा जी का अंग वस्त्र  स्मृति चिन्ह अन्य आवश्यक सामग्री सहर्ष प्रदान करता है दिल से स्वागत एवं अभिनंदन किया इसी क्रम में सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रहे सेतबंध त्रिपाठी का भी स्वागत एवं अभिनंदन किया गया बता दें कि अपना दल यस विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर के प्रभारी अशोक कुमार बौद्ध के द्वारा आर्य वीर दल के मांग पर मोहल्ला खलवा ओम भवन परिसर में 555 गरीब बेसहारा जनों के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री एवं शुद्ध भोजन पैकेट का वितरण प्रतिदिन कराया जा रहा है जोकि इस भयंकर महामारी के दौरान अत्यंत सराहनीय कदम है विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर सदर सहित नगर क्षेत्र बलरामपुर में विशाल ऋषि लंगर के आयोजन के बारे में नगर वासियों में धमाल मची हुई है बलरामपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी अपना दल यस विधानसभा क्षेत्र रामपुर के प्रभारी द्वारा गरीब बेसहारा लोगों को आवश्यक  खाद्यान्न सामग्री अंग वस्त्र साबुन सब्जी मसाला एवं जरूरी सामानों का वितरण सहर्ष किया गया है


 

 



 

No comments:

Post a Comment