Saturday, May 9, 2020

यह कैसा लॉक डाउन में छूट नही हो शोशल डिस्टेंसिंग का पालन




*विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*

रूदौली/अयोध्या वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आज पूरा देश एकजुट है उत्तर प्रदेश की सरकार बार-बार लोगों से अपील कर रही है की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें उचित दूरी बनाकर रखें मुंह में माक्स लगाकर रखें बगैर हेलमेट के दो पहिए वाहन से ना चले कुछ लोग लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते नजर आए रुदौली क्षेत्र कस्बा रुदौली में  मोहल्ले शेखाना बने चेक पोस्ट पे बगैर हेलमेट बगैर माक्स वाले लोगों को वापस करती  नजर आई पुलिस रुदौली कि पुलिस प्रशासन बखूबी मेहनत करती नजर आई लोग धूप में खड़े होकर लोगों से अपील करते नजर आए की आप लोग घर पर रहिए और सुरक्षित रहिए अगर बहुत ही जरूरी काम हो तब घर से बाहर निकले अन्यथा अपने घर पर रहिए बेवजह ना निकले ऐसे पुलिस प्रशासन लोगों से अपील करते नजर आई और लोगों को लॉक डाउन  के प्रति जागरूकता दिखाती नजर आई वही शेखाना पोस्ट चेक पर तैनात कांस्टेबल शिव शंकर शर्मा ने बताया कि लोगों को मना किया जाता है लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं उन्होंने यह भी बताया की उनसे पूछने पर वह कोई ना कोई बहाना बता देते हैं कि बहुत जरूरी काम है दवा लेने जा रहे हैं और कांस्टेबल दिलीप कुमार ने बताया कि कुछ लोगों को समझाने से तो मान जाते हैं और कुछ लोग बहाने बनाने लगते हैं।


 

 



 

No comments:

Post a Comment