Sunday, January 10, 2021

राम के आदर्शो का आत्मसात् कर भारत को दिलायें विश्वगुरू का दर्जा - आचार्य धीरेन्द्र जी महाराज

दैनिक अयोध्या टाइम्स 


प्रतापगढ़। लालगंज क्षेत्र के रामपुर बावली के आनन्द नगर तिराहे पर हो रहे हवनात्मक अभिषेकात्मक शिवशक्ति महायज्ञ के तत्वावधान मे ब्रहार्षि आचार्य धीरेन्द्र जी महाराज प्रयागराज द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का संगीतमयी राम कथा को सुनने के लिए शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमडी। संस्थान के संयोजन मे हो रहे कथा मे बोलते हुए कथा व्यास आचार्य धीरेन्द्र जी महाराज ने कहा कि आज समाज को ऐसी आवश्यकता है कि वह प्रभु श्रीराम के आदर्शाे से सीखे उनका अनुसरण करे और मनुष्य मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की कथा को अपने मे आत्मसात करने का प्रयत्न करें तभी भारत को विश्व गुरु बनने का अवसर मिल सकेगा। उन्होंने मनुष्य मे मनुष्य व जीवो के प्रति प्रेम भाव का व्यवहार रखने का आहवान भी किया। कथा व्यास ने प्रभु श्रीराम का हनुमान सुग्रीव की मित्रता लंका दहन रामेश्वर स्थापना श्री राम सेतु निर्माण एवम पूरी सेना व परिवार सहित रावण वध और माता सीता की अग्नि परीक्षा विभीषण का राजतिलक व फिर पुष्पक विमान द्वारा तमाम ऋषि मुनियों का आशीर्वाद प्राप्त कर पुनः अयोध्या आगमन और श्री राम का राज्याभिषेक तक के सभी प्रसंगों को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। कथा सुनकर पांडाल मे उपस्थित रामभक्त मंत्रमुग्ध हो उठे।

No comments:

Post a Comment