Friday, June 5, 2020

एसडीएम ने पुलिस फोर्स के साथ हॉटस्पॉट इलाके में जाकर लिया जायजा

बरेली तहसील फरीदपुर के एसडीएम ने पुलिस फोर्स के साथ हॉटस्पॉट इलाके में जाकर जायजा लिया और वहां पर दुकानें खुली हुई थी एसडीएम फरीदपुर को देखते ही सभी दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके भाग गए थे जिसमें कुछ दुकानों का उन्होंने चालान भी किया है|


70 दिनों के अंदर 14000000 रुपए की वसूली की जिसमें कई गाड़ियां सीज

अयोध्या टाइम्स मंडल प्रभारी एसके जलजला बरेली यूपी


बरेली जिले में चेकिंग के दौरान पुलिस ने 70 दिनों के अंदर 14000000 रुपए की वसूली की जिसमें कई गाड़ियां भी सीज कर दी गई और कई लोगों के चालान किए और वसूली में 14 लाख रुपए की वसूली हुई और आज भी लोग बिना हेलमेट तथा 2 सवारियां बैठाकर चला रहे हैं पुलिस अभियान चेकिंग में कोई भी कमी नहीं आ रही है|


बीसलपुर में प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाने में फर्जी पत्रकारों से अवैध वसूली कराने की सूचना

पीलीभीत तहसील बीसलपुर में प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाने में फर्जी पत्रकारों से अवैध वसूली कराने के समाचार बराबर मिल रहे हैं जिसकी सूचना बरेली मंडल यूरो एसके जलजला ने जिला अधिकारी तथा एसएसपी पीलीभीत को दी गई इसके बाद एडीजी को दी गई है परंतु पीलीभीत के जिलाधिकारी व एसएसपी बीसलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ किसी प्रकार की ना तो कोई जांच कर रहे हैं ना ही उनको थाने से हटा रहे हैं जिसके कारण बीसलपुर क्षेत्र में पूर्व प्रधान की गुंडई से जनता परेशान है|


सड़ी गली मिठाईयां नमकीन बिस्कुट खाने का तेल आदि सामानों की बिक्री हो रही खुलेआम

बरेली जिले में खुलेआम 22 मार्च से लेकर अब तक की सड़ी गली मिठाईयां नमकीन बिस्कुट खाने का तेल आदि सामानों की बिक्री खुलेआम हो रही है और स्वास्थ्य विभाग कानों में तेल डाल कर बैठा हुआ है जिसकी सूचना जिलाधिकारी को कई बार दी जा चुकी है के यहां के कुछ मिष्ठान विक्रेता खराब मिठाइयों को दोबारा से तैयार करके उन्हें बेची जा रही हैं कुछ मिठाइयों में तो कीड़े भी पड़ गए हैं जिन का दृश्य आज वीडियो में दिखाया भी गया है लेकिन अधिकारीगण इन दुकानों पर छापा नहीं मार रहे हैं जैसे श्यामलाल विशंभर नाथ किड्स गिलोरी अजंता स्वीट हाउस छंगामल जैसे कई दुकानों पर सड़ी गली मिठाइयां नई मिठाइयों में मिक्स करके तैयार की जा रही हैं क्या जिला अधिकारी इन दुकानदारों के सैंपल लेकर जांच हेतु भेजेंगे


जिला अधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बनाया गया रोस्टर पर कोई भी व्यापारी का नहीं दे रहा ध्यान

बरेली शहर के अंदर जिला अधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बनाया गया रोस्टर पर कोई भी व्यापारी का ध्यान नहीं दे रहा है और वह अपनी मनमर्जी के अनुसार दुकानें खुल रहा है जिसकी जानकारी बरेली जिले के जिला अधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी है लेकिन रोस्टर के हिसाब से कोई भी काम बरेली जिले के अंदर नहीं चल रहा है और ना ही कोई अधिकारी उन दुकानों का चालान कर रही है जो दुकान है अवैध रूप से सुबह 7:00 बजे से खोल दी जाती हैं उन दुकानों को कोई भी अधिकारी चेक नहीं कर रहा है ऐसा क्यों|


बेजुबानों की मदद कर रहे हिन्दू  युवा वाहिनी के क्रयकर्ता




*संवाददाता:- जितेंद्र सिंह अन्नू*

उत्तर प्रदेश बाराबंकी सिद्धौर में हिन्दू युवा वाहिनी के कार्य स्थानीय लोगो मे ख़ुशी का माहौल बना आज सुबह तड़के एक सूचना पर की एक नीलगाय भारत गैस एजेंसी मंदिर के पास बाग में अत्यंत गंभीर अवस्था में चोटिल है सूचना पर नगर प्रभारी धर्मराज सिंह नगर अध्यक्ष पंकज मौर्य जिला महामंत्री दीप्तांशु निगम प्रदुम वर्मा उपाध्यक्ष जगदेव सरदार सिंह  ननकू राहुल नाग मनोज कश्यप बालक राम शेष कुमार आदि सभी लोग मौके पर पहुंचकर नीलगाय को काबू में किया और गांव पर औपचारिक मलमपट्टी की उसके बाद पशु चिकित्सालय के डॉक्टर और वन विभाग के इंचार्ज को सूचना दी गई सूचना पर तत्काल पहुंचे डॉक्टर ने पूर्ण रूप से नीलगाय का इलाज किया और वन विभाग की टीम ने गाड़ी को बुलवाकर हरख अस्पताल में नीलगाय को ले गए ।इस मौके पर अभिषेक राजपूत विनोद सोनी अनिल सोनी हरीश अज्जू रवि रवि राजपूत इत्यादि लोग सहयोग में मौजूद रहे।


 

 



 

सम्राट महाराणा प्रताप पर टिप्पणी कर विवादों में फंसे योगी के मंत्री, कांग्रेस एमएलएसी ने प्रशासन से की शिकायत 




अमेठी विजय कुमार सिंह

अमेठी : योगी सरकार में मंत्री और अमेठी के जगदीशपुर विधानसभा से विधायक सुरेश पासी विवादों के घेरे में आ गए हैं. सड़क पर लगे एक बोर्ड के कारण लोगों में आक्रोश है. दरअसल यूपी सरकार में गन्ना विकास एवं चीनी मिल राज्यमंत्री सुरेश पासी ने जगदीशपुर के जाफरगंज बाईपास पर महाराणा प्रताप पर टिप्पणी करने वाला एक बोर्ड लगाया था. जिसके बाद कांग्रेस एमएलसी ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की और अल्टीमेटम दिया. विवाद बढ़ने के बाद प्रशासन ने इस बोर्ड को तत्काल हटा दिया है. हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर मंत्री सुरेश पासी ने बुधवार को ही सोशल मीडिया पर लिखा कि भाई साहब मिस प्रिंट हो गया है सही हो जाएगा. 

बता दें कि सम्राट महाराणा प्रताप द्वार पर मंत्री ने एक बोर्ड लगवाया, जिसपर लिखा था 'समय इतना बलवान होता है कि एक राजा को भी घास की रोटी खिला सकता है.' बोर्ड पर लिखे इस इस पंक्ति पर विवाद खड़ा हो गया. राजपूत समाज ने इसे आपत्तिजनक बताते हुए इसे तत्काल हटाने की मांग की. साथ ही साथ कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने भी अपना विरोध दर्ज कराया. दीपक सिंह ने कहा, 'गंदी विचारधारा वाले' दीपक सिंह ने कहा, 'शौर्य पराक्रम वीरता की पहचान महाराणा प्रताप ने समय बलवान होने के कारण नहीं बल्कि स्वाभिमान के कारण घास की रोटी खाई थी. सुरेश पासी ने जो बोर्ड लगवाया उससे हमारे गौरवशाली इतिहास का अपमान हुआ है. यह बोर्ड उस विचारधारा की गंदी सोच है जिन्होंने लिखित माफी मांगकर अंग्रेजों की अधीनता स्वीकार कर ली थी.'

जिला प्रशासन को लिखे पत्र में 

दीपक सिंह ने कहा कि मंत्री की विचारधारा उन लोगों की है जो अभी तक कांग्रेस के महापुरुषों का अपमान करती थी. अमेठी में कीचड़ से अनाज की बात कहकर अपमानित करती थी. अब उनकी विचारधारा इतना नीचे गिर गई है. महाराणा प्रताप का ऐसा अपमान अब बर्दाश्त नहीं होगा. कांग्रेस एमएलसी ने डीएम को अल्टीमेटम दिया कि अगर तत्काल इस बोर्ड को नहीं हटाया गया तो वह स्वंय जाकर इसे हटा देंगे. जिसके बाद अब बोर्ड को हटवा दिया गया है.


 

 



 

उत्तर प्रदेश में बिजली निगम में सभी कैशियरों की होगी जांच 





गोरखपुर। नगरीय विद्युत वितरण निगम मोहद्दीपुर में कैशियर द्वारा गबन किए जाने के बाद पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी के बालाजी ने सभी जिलों में कैशियर, कार्यालय सहायक की आईडी, तीन साल में उनके द्वारा किए गए कार्यों की जांच कराने का निर्देश दिया है। इसके लिए अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में टीम बनानी होगी, जिसमें लेखा विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे। 20 जून तक सभी जिलों की रिपोर्ट भेजनी होगी। मोहद्दीपुर में कैशियर इफ्तेखार ने करीब 43 लाख रुपये का गबन किया था। उसे निलंबित किया जा चुका है और निगम की ओर से एफआइआर भी दर्ज कराई गई है। सभी मुख्य अभियंताओं को जारी पत्र में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी ने गोरखपुर के अलावा दो अन्य जिलों में हुए गबन का जिक्र भी किया है।
पर्यवेक्षकों की भूमिका भी संदिग्ध
एमडी ने कहा है कि अन्य जिलों में भी कैशियरों द्वारा आईडी का गलत इस्तेमाल कर अनियमितता करने से इनकार नहीं किया जा सकता है। कैश काउंटर और कैशियरों की भूमिका के साथ पर्यवेक्षकों पर भी सवाल उठाए गए हैं। गबन में पर्यवेक्षकों की भूमिका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। उनकी भूमिका की भी जांच की जाएगी। पिछले तीन साल में कैश से जुड़े जो भी काम किये गए हैं, उनकी ऑडिट कराई जाएगी। किसी प्रकार की अनियमितता मिलने पर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया है।

शहर के चार खण्डों में हो रही जांच
मोहद्दीपुर में अनियमितता मिलने के बाद मुख्य अभियंता देवेंद्र सिंह ने शहर के चारों वितरण खण्डों में कैशियर व सहायकों की जांच करने का निर्देश दिया है। जोन स्तर पर तीन सदस्यीय कमेटी बनी है। इसकी रिपोर्ट जल्द ही आएगी। इस संबंध में मुख्‍य अभियंता ई. देवेन्‍द्र सिंह का कहना है कि सभी जिलों में कैश काउंटर से जुड़े कार्य, कैशियरों के आईडी, उनके द्वारा पिछले तीन साल में किए गए कार्य की जांच कराई जाएगी। जांच जल्दी शुरू हो जाएगी। 

 

 



 



दो पक्षों में हुई मारपीट, कई गंभीर रूप से घायल




संवाददाता अर्जुन कुमार गुप्ता

जैदपुर बाराबंकी - जैदपुर थाना क्षेत्र के मोतीलाल पुरवा में नाली बनाने के लिए दो पक्ष आपस मे भिड़ गए और जम कर चले लाठी डंडे । एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जम कर बरसाए लाठी डंडे हुए लहूलुहान । पीड़ित मुकेश कुमार ने बताया कि विपक्षी का घर ऊंचाई होने के कारण पानी घर में जा रहा था। जिसको मना करने पर विपक्षी ने पीड़ित पर हमला बोल दिया और लाठी और डंडे से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया पीड़ित ने थाना जैदपुर में तहरीर देकर दबंगों पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।


 

 



 

जैदपुर थाना प्रभारी को फूलमाला पहनाकर की विदाई




संवाददाता अर्जुन कुमार गुप्ता

बाराबंकी -  इन दिनों चर्चित में रहा कस्बा जैदपुर पर लग रहे आरोप के बाद पुलिस अधीक्षक का चला तबादला एक्सप्रेस। जिसमे कई प्रभारियों का फेरबदल किया गया। कोतवाली जैदपुर प्रभारी अमरेश सिंह बघेल व अतिरिक्त प्रभारी धनन्जय सिंह का हुआ तबादला। बृहस्पतिवार को थाने में मौजूद दरोगा व कांस्टेबलों ने फूल माला पहनाकर विदा किया। तो वही सफदरगंज के थाना जैदपुर के नए प्रभारी के रूप में आये संदीप राय का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सफदरगंज में थाना प्रभारी के रूप में रहे संदीप राय से  क्षेत्र की जनता का अच्छा लगाव रहा है। अपने कार्यो में कुशल नेतृत्व के रूप में जाने जाते है। नवागत थाना प्रभारी संदीप राय ने कहा कि पुलिस जनता की मित्र है। इसी बिंदु पर हम सभी कार्य कर रहे है।


 

 



 

नगर पंचायत अंतू के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता की निगरानी में की गयी अनूठी पहल




अंतू, प्रतापगढ़ l नगर पंचायत अंतू में वार्ड नंबर एक नेवढ़िया में चौपाल लगवाकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रदेश से आये हुए प्रवासी मजदूर जिनके लक्षण सामान्य होने पर होम क्वारंटाइन की अवधि पूर्ण कर रहे है, ऐसे व्यक्तियों के स्पष्ट जांच हेतु जिले से मेडिकल की टीम बुलाकर उनके सैम्पल लिए जा रहे है जिसे परिक्षण हेतु भेजा जायेगा ताकि बाहर से आये हुए व्यक्तियों में कोविड-19 के संक्रमण की स्पष्ट जांच हो सके और नगर पंचायत अंतू में कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। अध्यक्ष जी द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है जिससे अंतू को कोविड-19 महामारी से बचाया जा सके एवं नागरिकों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए l इस दौरान सम्बंधित वार्ड के सभासद प्रतिनिधि विनोद कुमार, संतलाल गुप्ता, नफीस अहमद, श्याम लाल वर्मा, अंतू थाना एसओ आदि लोग उपस्थित रहे।।


 




 

दहेज लोभियों की हैवानियत से बची एक नव विवाहिता




पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

लखनऊ :- जहां एक तरफ केंद्र एंव राज्य सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा दे रही है और उसके लिए कड़े कानून भी बना रही है लेकिन इसके बावजूद भी लखनऊ में थाना नाका अंतर्गत बसीरत गंज के रहने वाले इरफान, सानू, फैजान, सलमान आदि ससुरालियों ने एक नवविवाहिता लड़की आइशा को सरेआम बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया वो आइशा को जान से मारने की हद तक पीटते जा रहे थे। ए सी पी के हस्तक्षेप के बाद नाका थाने में इस पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज हुई फिर लड़की को मेडिकल कराने के लिए भेजा गया ।

  

लड़की का मायका राधा ग्राम बरफ खाना थाना ठाकुरगंज का है उनके परिवार जनों का कहना है की  आईशा के ससुराल वाले उसको दहेज को लेकर आए दिन ताने मारा करते थे फिर बाद में उससे लड़ाई पे उतारू हो गए और बहुत ही बेरहमी से उसे मारा और जान से मारने की कोशिश की।अपने ऊपर हुए इस अत्याचार की तहरीर पीड़िता ने नाका थाना में दी लेकिन थाने में उसकी कोई  सुनवाई नहीं की गई । मामला शोसल मीडिया में वायरल होने के बाद सीओ के हस्तक्षेप पर मुकदमा पंजीकृत कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया गया अब उम्मीद है कि शायद इस विवाहित को न्याय मिल जाएगा और दोषी बक्शे नही जाएंगे क्योंकि दहेज के लोभी  नीचता की सारी हदें कई बार पार कर चुके हैं।


 

 




बंगाली गरीब बस्ती मे राशन वितरण करते हुए : मामून शाह खां 

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर-कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद समाजसेवी कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को शुगर राधा रोड पर बैंगली ग़रीब बस्ती मे कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मामून शाह खां, युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सय्यद फैसल हसन ने जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई। इस दौरान 65 लोगों को राहत सामग्री के पैकेट वितरित किए।लॉकडाउन से जिले के गरीब व असहाय परिवारों की सहायता के लिए समाज सेवी आगे आ रहे हैं। ये अपने अपने स्तर से गरीबों की मदद कर रहे हैं। मिलकर जरूरत मन्द परिवारों की मदद के लिए आगे आए। कहा कि रोज दिन कमा कर खाने वाले का दुख दर्द वे लोग समझ सकते है। कोई भी परिवार भूखा ना सोये, इस सोच के साथ वे लोग अपने स्तर से गरीबों की मदद कर रहें है,

कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मामून शाह खां ने कहा कि लॉकडाउन से जिले के गरीब व असहाय यतीम परिवारों की सहायता के लिए समाज सेवी आगे आ रहे हैं। ये अपने अपने स्तर से गरीबों की मदद कर रहे हैं। मिलकर जरूरत मन्द परिवारों की मदद के लिए आगे आए। कहा कि रोज दिन कमा कर खाने वाले का दुख दर्द वे लोग समझ सकते है। कोई भी परिवार भूखा ना सोये, इस सोच के साथ वे लोग अपने स्तर से गरीबों की मदद कर रहें है।इस मौके पर आमिर कुरैशी,रेहमान अली,इरफान मंसूरी आदि रहे।