बरेली तहसील फरीदपुर के एसडीएम ने पुलिस फोर्स के साथ हॉटस्पॉट इलाके में जाकर जायजा लिया और वहां पर दुकानें खुली हुई थी एसडीएम फरीदपुर को देखते ही सभी दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके भाग गए थे जिसमें कुछ दुकानों का उन्होंने चालान भी किया है|
Friday, June 5, 2020
70 दिनों के अंदर 14000000 रुपए की वसूली की जिसमें कई गाड़ियां सीज
अयोध्या टाइम्स मंडल प्रभारी एसके जलजला बरेली यूपी
बरेली जिले में चेकिंग के दौरान पुलिस ने 70 दिनों के अंदर 14000000 रुपए की वसूली की जिसमें कई गाड़ियां भी सीज कर दी गई और कई लोगों के चालान किए और वसूली में 14 लाख रुपए की वसूली हुई और आज भी लोग बिना हेलमेट तथा 2 सवारियां बैठाकर चला रहे हैं पुलिस अभियान चेकिंग में कोई भी कमी नहीं आ रही है|
बीसलपुर में प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाने में फर्जी पत्रकारों से अवैध वसूली कराने की सूचना
पीलीभीत तहसील बीसलपुर में प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाने में फर्जी पत्रकारों से अवैध वसूली कराने के समाचार बराबर मिल रहे हैं जिसकी सूचना बरेली मंडल यूरो एसके जलजला ने जिला अधिकारी तथा एसएसपी पीलीभीत को दी गई इसके बाद एडीजी को दी गई है परंतु पीलीभीत के जिलाधिकारी व एसएसपी बीसलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ किसी प्रकार की ना तो कोई जांच कर रहे हैं ना ही उनको थाने से हटा रहे हैं जिसके कारण बीसलपुर क्षेत्र में पूर्व प्रधान की गुंडई से जनता परेशान है|
सड़ी गली मिठाईयां नमकीन बिस्कुट खाने का तेल आदि सामानों की बिक्री हो रही खुलेआम
बरेली जिले में खुलेआम 22 मार्च से लेकर अब तक की सड़ी गली मिठाईयां नमकीन बिस्कुट खाने का तेल आदि सामानों की बिक्री खुलेआम हो रही है और स्वास्थ्य विभाग कानों में तेल डाल कर बैठा हुआ है जिसकी सूचना जिलाधिकारी को कई बार दी जा चुकी है के यहां के कुछ मिष्ठान विक्रेता खराब मिठाइयों को दोबारा से तैयार करके उन्हें बेची जा रही हैं कुछ मिठाइयों में तो कीड़े भी पड़ गए हैं जिन का दृश्य आज वीडियो में दिखाया भी गया है लेकिन अधिकारीगण इन दुकानों पर छापा नहीं मार रहे हैं जैसे श्यामलाल विशंभर नाथ किड्स गिलोरी अजंता स्वीट हाउस छंगामल जैसे कई दुकानों पर सड़ी गली मिठाइयां नई मिठाइयों में मिक्स करके तैयार की जा रही हैं क्या जिला अधिकारी इन दुकानदारों के सैंपल लेकर जांच हेतु भेजेंगे
जिला अधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बनाया गया रोस्टर पर कोई भी व्यापारी का नहीं दे रहा ध्यान
बरेली शहर के अंदर जिला अधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बनाया गया रोस्टर पर कोई भी व्यापारी का ध्यान नहीं दे रहा है और वह अपनी मनमर्जी के अनुसार दुकानें खुल रहा है जिसकी जानकारी बरेली जिले के जिला अधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी है लेकिन रोस्टर के हिसाब से कोई भी काम बरेली जिले के अंदर नहीं चल रहा है और ना ही कोई अधिकारी उन दुकानों का चालान कर रही है जो दुकान है अवैध रूप से सुबह 7:00 बजे से खोल दी जाती हैं उन दुकानों को कोई भी अधिकारी चेक नहीं कर रहा है ऐसा क्यों|
बेजुबानों की मदद कर रहे हिन्दू युवा वाहिनी के क्रयकर्ता
सम्राट महाराणा प्रताप पर टिप्पणी कर विवादों में फंसे योगी के मंत्री, कांग्रेस एमएलएसी ने प्रशासन से की शिकायत
उत्तर प्रदेश में बिजली निगम में सभी कैशियरों की होगी जांच
पर्यवेक्षकों की भूमिका भी संदिग्ध
एमडी ने कहा है कि अन्य जिलों में भी कैशियरों द्वारा आईडी का गलत इस्तेमाल कर अनियमितता करने से इनकार नहीं किया जा सकता है। कैश काउंटर और कैशियरों की भूमिका के साथ पर्यवेक्षकों पर भी सवाल उठाए गए हैं। गबन में पर्यवेक्षकों की भूमिका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। उनकी भूमिका की भी जांच की जाएगी। पिछले तीन साल में कैश से जुड़े जो भी काम किये गए हैं, उनकी ऑडिट कराई जाएगी। किसी प्रकार की अनियमितता मिलने पर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया है।
मोहद्दीपुर में अनियमितता मिलने के बाद मुख्य अभियंता देवेंद्र सिंह ने शहर के चारों वितरण खण्डों में कैशियर व सहायकों की जांच करने का निर्देश दिया है। जोन स्तर पर तीन सदस्यीय कमेटी बनी है। इसकी रिपोर्ट जल्द ही आएगी। इस संबंध में मुख्य अभियंता ई. देवेन्द्र सिंह का कहना है कि सभी जिलों में कैश काउंटर से जुड़े कार्य, कैशियरों के आईडी, उनके द्वारा पिछले तीन साल में किए गए कार्य की जांच कराई जाएगी। जांच जल्दी शुरू हो जाएगी।