Wednesday, March 17, 2021

बिहार में शराब माफिया फैला रहे नशे का कारोबार 190 बोतल शराब के साथ एक कार चालक गिरफ्तार

हाजीपुर(संवाददाता) दैनिक अयोध्या टाइम्स

होली को रंगीन बनाने के लिए शराब माफिया अभी से ही शराब के भंडारण में जुट गए हैं,इस के लिए शराब माफिया तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं शराब की खेप धड़ल्ले से वैशाली जिले के विभिन्न स्थानों पर पहुंच रही हालांकि विभिन्न थानों की पुलिस एवं उत्पाद विभाग द्वारा लगातार छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है, मंगलवार की रात जंदाहा थाना  के पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि  चकफतेह तरफ से तरफ से खोपी की ओर एक कार जा रही है जिसमें शराब हो सकता है, सूचना पर  कार्यवाही करते हुए जंदाहा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक शिवेंद्र नारायण सिंह, हवलदार शेषनाथ राय, मोहन सिंह, रमेश कुमार के साथ पुलिस वाहन पर सवार होकर मौके पर पहुंचे और शक के आधार पर एक आइ टेन गाड़ी BR 01AN 3167 का पीछा करने लगा जिसके बाद पुलिस के गाड़ी को आते देखकर कार चालक तेजी से भागने लगा जिस क्रम में कार अनियंत्रित होकर ओपी पंचायत निवासी शंकर पासवान के घर के पास सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया जिसके पश्चात पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर जांच किया जाँचो उपरांत गाड़ी से 118 एक बैच नंबर और 72 बोतल एक बैच नंबर के कुल 190 बोतल शराब की बरामदगी हुई है, पुलिस ने कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया कर लिया है।

सौ किसानों को प्रशिक्षण के लिए सीओ ने अंतरजिला परिभ्रमण के लिए हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सारण( ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स  अंतरजिला परिभ्रमण कार्यक्रम में किसानों से भड़ी बस को सोनपुर ई किसान भवन से दो बसों में सोनपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के सौ किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण हेतु सिवान के लिए    सोनपुर अंचलाधिकारी अनुज कुमार एवं सोनपुर आत्मा अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बुधवार को रवाना किया । वही हरी झंडी दिखाने के उपरांत सीओ श्री कुमार ने कहा कि आत्माध्यक्ष मिर्तुंजय कुमार सिंह ने लगातार सोनपुर प्रखंड के किसानों को ट्रेनिंग प्रोग्राम चला कर आत्मनिर्भर बनाने हेतू कोशिश कर रहे हैं ।वही आत्माध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि कृषि वैज्ञानिकों द्वारा जैविक खेती करने के साथ किसानों को आय दुगनी कैसे बढ़े इस विषयों पर प्रशिक्षण के लिए किसान सिवान के लिए रवाना हुए है जिससे किसान प्रशिक्षण ग्रहण करने के बाद वे यहां आकर अन्य किसानों को नये तकनीकी द्वारा कृषि को बढ़ावा दे सके वही शाहपुर दियरा के समाजसेवी कौशल कुमार ने अपने पंचायत से 32 किसानों को एकत्रित कर नये तकनीकी के द्वारा किसानो को जैविक खेती करने के लिए उन्हें प्रेरित करने के लिए सीवान भेजा । इस मौके पर उपस्थित रहे कृषि समन्वयक गोपाल कुमार,विनय कुमार, अभिषेक कुमार,कृषि सलाहकार पंकज कुमार, राजीव कुमार, अरुण कुमार सिंह के साथ सौ किसान ने भाग लिया

सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा दिया गया बांग्लादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीब उर रहमान की 101 वी जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि


बेतिया(वरीय संवाददाता)दैनिक अयोध्या टाइम्स।

सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में बांग्लादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की 101 वी जन्म दिवस के अवसर पर  एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया! जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया! इस अवसर सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज अहमद ने महात्मा गांधी, बांग्लादेश के संस्थापक  शेख मुजीब उर रहमान एवं  विश्व भर में अपनी मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 17 मार्च 1920 को शेख मुजीबुर रहमान का जन्म हुआ था उनका सारा जीवन समाज के लिए समर्पित रहा भारत की स्वाधीनता एवं विभाजन के बाद  वह मानवीय कार्यों में लगे रहे !फरवरी 1952 को ढाका में छात्रों और आम लोगों ने तत्कालीन पाकिस्तानी सरकार द्वारा बंगला को राष्ट्रीय भाषा के रूप में नकारने और उर्दू की एकमात्र आधिकारिक भाषा के रूप में लागू करने के विरोध में सड़कों पर उतर आए। जिसमें अमर शहीद शहीद-ए-आजम सलाम, बरकत, रफीक, जब्बार एवं कुछ अन्य बहादुर पुत्र पुलिस की गोलीबारी में वीरगति को प्राप्त हुए ! बंगाली लोगों के अधिकारों के लिए खड़े होने के लिए प्रेरित करना था, जो अंततः 1971 में एक निरंतर युद्ध मुक्ति के माध्यम से बांग्लादेश की मुक्ति के लिए अग्रणी था। भाषा आंदोलन ने बंगला को अपनी मातृभाषा के रूप में मान्यता प्रदान की और राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के करिश्माई नेतृत्व में स्वतंत्रता प्राप्त की!  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य हिंसा एवं आपसी प्रेम के सिद्धांत द्वारा ही संभव हो पाया! बांग्लादेश अपनी स्वतंत्रता की 50 वी वर्षगांठ एवं बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की 101 वी जन्म मनाया जा रहा है! इस अवसर पर बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के डॉक्टर शाहनवाज अली पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ने कहा कि महात्मा गांधी एवं शेख मुजीबुर रहमान के विचारों से ही दक्षिण एशिया समेत पूरे विश्व में स्थाई शांति आ सके!

रेल पुलिस ने मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स     सोनपुर रेल पुलिस ने मंगलवार को उसके घर से मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर लिया। यात्री दिल्ली वसंत कुंज किशनगढ़ के विपिन कुमार झा ने इस आशय की प्राथमिकी जीआरपी में दर्ज कराई थी। यात्री का कहना था कि वह अपनी माता के साथ दलसिंहसराय से कानपुर स्टेशन के लिए यात्रा कर रहा था। वह अपनी मोबाइल फोन चार्ज लगाया ही था कि उसकी आंख लग गई। इसी बीच जब उसकी नींद खुली तो उसका मोबाइल तथा उसके मां के बैग में रखे लगभग 1300 रुपए किसी उचक्के ने गायब कर दिया। सूचक ने इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 182 पर दर्ज कराने के उपरांत स्थानीय रेल पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। इस संबंध में सोनपुर रेल थानाध्यक्ष जय सिंह तीयू ने बताया कि मोबाइल ट्रेस के आधार पर इस घटना में शामिल बदमाश  मुजफ्फरपुर जिले के मुजफ्फपुर नगर थाना क्षेत्र के अखाड़ा रोड वार्ड नं 19 के रवि कुमार पिता रामदयाल साह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक को धारा 379 के तहत कांड संख्या 18/21 के तहत उसे जेल भेज दिया गया ।

बिहार में शराब माफिया फैला रहे नशे का कारोबार 190 बोतल शराब के साथ एक कार चालक गिरफ्तार

जंदाहा (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स

वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के खोपी पंचायत मे आज उत्पाद विभाग द्वारा शराब  पकरा गया होली को रंगीन बनाने के लिए शराब माफिया अभी से ही शराब के भंडारण में जुट गए हैं,इस के लिए शराब माफिया तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं शराब की खेप धड़ल्ले से वैशाली जिले के विभिन्न स्थानों पर पहुंच रही हालांकि विभिन्न थानों की पुलिस एवं उत्पाद विभाग द्वारा लगातार छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है, मंगलवार की रात जंदाहा थाना  के पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चकफतेह की तरफ से खोपी की ओर एक कार जा रही है जिसमें शराब हो सकता है, इस सूचना पर  कार्यवाही करते हुए जंदाहा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक शिवेंद्र नारायण सिंह,और उनकी टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंचे और शक के आधार पर एक आइ टेन गाड़ी BR 01AN 3167 का पीछा करने लगा जिसके बाद पुलिस के गाड़ी को आते देखकर कार चालक तेजी से भागने लगा जिस क्रम में कार अनियंत्रित होकर खोपी पंचायत निवासी शंकर पासवान के घर के पास सड़क किनारे गड्ढे में गारी फस गया जिसके पश्चात पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर जाँच  किया जाँच के उपरांत गाड़ी से 118 एक बैच नंबर और 72 बोतल एक बैच नंबर के कुल 190 बोतल शराब की बरामदगी हुई है, पुलिस ने कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Monday, March 15, 2021

पेयजल नही तो मतदान नही, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बाराबनी : बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के मझियाड़ा गांव के निवासी वर्षों से पानी की किल्लत से जूझ,अलबत्ता बिधानसभा चुनाव को हथियार के रूप में इस्तेमाल करते हुए ग्रामीणों ने सोमवार को कल्ला-दोमोहानी मुख्य मार्ग को अवरुद्ध। स्थानीय लोगों ने सड़क पर खाली बाल्टी लेकर '' पेयजल नहीं तो वोट नहीं'' का नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। आन्दोलन के कारण घंटो सड़क जाम रहा, सड़क की दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई, सड़क जाम के दौरान वाहन चालकों के साथ स्थानीय लोगों का नोक झोंक के साथ हाथापाई भी हो गई। ग्रामीणों ने कहा कि बीते कई वर्षों से हमारे गांव में पीने की पानी की कोई भी व्यवस्था नहीं है, गांव के लोग पेयजल के लिए दूसरे गांव जाते है। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद भी अबतक पेयजल समस्या का समाधान नहीं हो सका, ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र के विधायक विधान उपाध्याय को भी कई बार पेयजल समस्या को लेकर गुहार लगाई गई है, किन्तु कोई समाधान नहीं हुआ। गांव में पेयजल की एक भी नल नहीं है। सूचना पा कर पहुँचे ग्राम पंचायत सदस्य को भी ग्रामीणों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा, तथा जमकर विरोध किया। पंचायत सदस्य ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आगामी तीन दिनों के भीतर पानी की समस्या दूर कर दिया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा यदि तीन दिन के भीतर पानी की समस्या दूर नहीं हुई तो वे लोग इससे भी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे साथ ही जबतक पेयजल उपलब्ध नही होता तब तक हमलोग मतदान नही करेंगे। सकारात्मक अस्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया।

111 देवी देवताओं की प्रतिमा का किया गया विसर्जन

राजापाकर( वैशाली )संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स

 प्रखंड मुख्यालय के भुवनेश्वर चौक स्थित शिव मंदिर परिसर में पिछले दिनों आयोजित हुए नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ की समाप्ति की उपरांत सोमवार को  महायज्ञ में बनी 111 देवी देवताओं की मूर्ति का विसर्जन  बैंड बाजे के साथ हर्षोल्लास के वातावरण में   किया गया। महायज्ञ में स्थापित सभी मूर्तियों को  कई  ट्रैक्टरों पर लादकर राजापाकर  बाजार के विभिन्न चौक चौराहों का परिक्रमण करते हुए  विसर्जन किया गया। जुलूस यात्रा में महिला पुरुष बच्चों की भारी भीड़ देखी गई। बच्चे विभिन्न देवी देवताओं के जयकार के लगा रहे थे। मालूम हो कि हो कि यह महायज्ञ 3 मार्च से शुरू हुई थी जो 11 मार्च तक आयोजित की गई। मूर्ति विसर्जन लोमा गांव स्थित  सरोवर  में शांति पूर्वक किया गया। विसर्जन  जुलूस में समिति के सदस्यों में बजरंग सिंह  सत्यनारायण साह अमरनाथ चौहान मनोज कुमार   बबलू गुप्ता  गोलू कुमार विकी कुमार  सहित दर्जनों श्रृद्धालु  शामिल थे।

कोविड 19 वैक्सीन र्निभिक होकर सभी लोग ले --डॉ अभिषेक कुमार

 सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार)                                दैनिक अयोध्या टाइम्स  सोनपुर---विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम को सफलतापूर्वक क्रियान्वयन पर भारत के विकास पुरुष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुए सोनपुर कोरोना नोडल अधिकारी डॉ अभिषेक कुमार सिन्हा ने कोविड 19 के दूसरे डोज के बैक्सीन लेने के बाद उन्होंने कहा कि कोविड-19 की महामारी से बचाव हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूर्ण करते हुए बिहार देश का पहला राज्य है जहां सभी लोगों को निःशुल्क वैक्सीन जिला अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर महाअभियान चलाकर टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने ने आम लोगों से टीका लगवाने की अपील करते हुए कहा कि कोविड 19 वैक्सीन हमारी जिंदगी का बचाव है । र्निभिक होकर सभी लोग ले कोविड 19 का वैक्सीन । वही जदयू के प्रखंड अध्यक्ष चंदेश्वर भारती ने अपने बरिष्ठ नेताओं के साथ सोनपुर एनएम ट्रेनिंग सेंटर पर सोमवार कोविड-19 के पहला डोज का वैक्सीन लेने वाले में जदयू  प्रखंड अध्यक्ष चंदेश्वर भारती, राज्य परिषद सदस्य आनंद किशोर सिंह, जिला सचिव कामेश्वर महतो, मंडल सिंह ,जिला सचिव भगवानदास ,जिला महासचिव ब्रजकिशोर चंद्रवंशी ने कोविड 19 की वैक्सीन लिया वही चंदेश्वर भारती ने आम जनता से अपील किया कि 60 साल से ऊपर सभी लोग कोविड 19 का वैक्सिन अनिवार्य रूप से ले ।उन्होंने यह भी कहा कि  कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लोगों के बीच भ्रांतियां फैलाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है जिसे दरकिनार कर स्वहित में स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर टीकाकरण अभियान में भाग ले तथा कोविड-19 के भयावहता से अपने परिवार एवं समाज को सुरक्षित रखने में सहायक बनें। वही अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ हरिशंकर चौधरी ने बताया कि सोमवार को 70 लोगो को कोविड 19 का बैक्सीन दी गयी है ।

पातेपुर के नौवा चक पर आयोजित नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ की तैयारी पुरी कलशयात्रा कल

पातेपुर (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाईम्स फोटो


पातेपुर के चांदपुर फतह पंचायत के नौवाचक हाट स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में 17 मार्च से आयोजित  नौ दिवसीय श्री अखण्ड विष्णु महायज्ञ की सभी तैयारीयां पुरी कर ली गई है । आगामी 17 मार्च बुधवार को  भव्य कलशयात्रा के साथ ही नौ दिवसीय यज्ञ प्रारम्भ हो जाएगा। 18 मार्च गुरुवार को अग्नि स्थापना होगी।26 मार्च शुक्रवार को पूर्णाहुति होगा।यज्ञ कर्ता सह व्यवस्थापक नरेश राय ने बताया कि यज्ञ को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है।यज्ञ परिसर में विभिन्न देवी देवताओं की 101 आकर्षक मुर्तियां का निर्माण किया गया है। जिसमें सबसे ऊंची 18 फीट की मुर्ति सबसे आकर्षण का केंद्र है।  एवं यज्ञ मंडप को भी आकर्षक रूप से सजाया गया है। उन्होंने बताया कि यज्ञ के दौरान प्रसिद्ध आचार्यों के द्वारा प्रवचन भी किया जाएगा।यज्ञ के दौरान भव्य मेले का भी आयोजन होना है। जिसमें एक से बढ़कर एक खेल तमाशा एवं झुला आदी मनोरंजन के लिए रहेगा।यज्ञ की सत प्रतिशत सफलता को लेकर यज्ञ कमिटी के सभी सदस्यों के साथ ही आस पास के समस्त ग्रामीणों को भरपूर सहयोग मिल रहा है। यज्ञ कर्ता ने बताया कि कलशयात्रा एवं यज्ञ के दौरान विधी व्यस्था बनाए रखने के लिए एक विशेष कमिटी का गठन किया गया है। कमिटी के सदस्य कलशयात्रा एवं यज्ञ के दौरान यज्ञ एवं मेले में आने जाने वाले लोगों पर पौनी नजर रखेंगे।मेले में हुरदंग मचाने वाली असमाजिक तत्वों से सख्ती से कमिटी के लोग निपटेंगे।

Sunday, March 14, 2021

नाबालिक के साथ एक युवक ने किया अप्राकृतिक यौनाचार ,पीड़ित के पिता ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी

                 सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स  सोनपुर मे एक नाबालिक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में उक्त पीड़ित के पिता सोनपुर के रहीमपुर  घेघटा वार्ड नंबर 2 का ललन साह ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति को नामजद करते हुए सोनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी। पीड़ित पिता ने कहा है कि आरोपी ने उसके पुत्र को नशीली चीज पिलाकर बेहोश कर दिया। बेहोशी की हालत में आरोपी ने अपने एक संबंधी के यहां उसको ले जाकर उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया। इसकी जानकारी उक्त छात्र को होश आने के बाद हुई। होश आने के बाद पीड़ित के बदन पर कपड़ा नहीं था तथा वह दर्द से कराह रहा था। उक्त बहसी ने पीड़ित को यह बात बताने से मना करते हुए कहा कि अगर यह बात उसने किसी से कहीं तो उसकी वह हत्या कर देगा। पीड़ित छात्र डर के मारे वह घर के किसी सदस्य से यह बात नहीं बताया। जब परिवार वालों ने फुसलाकर उससे उदास रहने का कारण पूछा तो रोते तथा दर्द से कराहते हुए उसने सारी बात बताई। पीड़ित के बताने पर उसके पिता ने शनिवार को सोनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु आवेदन दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर सोनपुर थाना अध्यक्ष शकील अहमद ने बताया कि इस आशय की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस छात्र की मेडिकल कराने के उपरांत इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार करेगी।

राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं जूनियर बालक बालिका कुश्ती प्रतियोगिता

सहरसा (ब्यूरोचीफ)दैनिक अयोध्या टाइम्स,बिहार कुश्ती संघ की ओर से सहरसा स्टेडियम में चन्द्र शेखर सिंह सरस्वती देवी मेमोरियल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन बिहार के कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री डा0आलोक रंजन द्वारा किया गया। इस अवसर पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह,सहरसा कुश्ती संघ के अध्यक्ष नितेन्द्र प्रताप सिंह,सचिव हरेन्द्र सिंह , भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरी बार आयोजित होने पर माननीय मंत्री डा0आलोक रंजन ने कहा- पहले कुश्ती गांव गांव में लोकप्रिय थी। यह हमारे गावों की स्मिता से जुडी है।आजकल आधुनिक कुश्ती के नियमों में काफी बदलाव

हुए हैं।इसलिए विशेष प्रशिक्षण की जरूरत है।

आज ही कुश्ती प्रतियोगिता के 53 किलो वर्ग की फ्रीस्टाइल विजेता प्रीतम कुमारी को राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने सहरसा से कर्नाटक भेजा गया है।प्रीतम इसके पूर्व पिछले वर्ष भी राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता मंडी, हरियाणा में भाग ले चुकी हैं।

बिहार के सभी जिलों से आये  पहलवानों की

कुश्ती देखने दर्शकों की भीड लगी रही।पहलवानी के दांव पर ताली  बजाकर हौसलाअफजाई करते रहे।कुश्ती प्रतियोगिता में भारतीय सर्व भाषा रचनाकार संघ के अध्यक्ष मुक्तेश्वर मुकेश के साथ कवि सुमन शेखर आजाद, सचिव प्रो राजाराम सिंह, पंकज कुमार यादव, पिंटू सिंह,आजाद युवा मंच के अध्यक्ष शैलेश झा,मंच व्यवस्थापक आनंद झा ,खेल प्रशिक्षक प्रमोद झा आदि उपस्थित थे।

अवकाश के दिन भी चलाए गए नामांकन अभियान

                  राजापाकर( वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स  


प्रवेशोत्सव  विशेष नामांकन अभियान के तहत  जिला शिक्षा पदाधिकारी  समर बहादुर सिंह  जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान कविता जी  व जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज जी के मार्गदर्शन में भारत स्काउट गाइड  के जिला सलाहकार सह बीआरपी प्रमोद कुमार  के  नेतृत्व में राजापाकर प्रखंड के विद्यालयों के पोषक क्षेत्रों में डोर टू डोर अभियान चलाकर स्काउट गाइड ने अनामंकित बच्चों का नामांकन विद्यालय में करवाया। श्री  कुमार ने कहा कि स्काउट्स गाइड्स घर घर जाकर अभिभावकों को बच्चों के नामांकन हेतु स्कूल चलें देश बढ़े अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित कर रहें हैं। डोर टू डोर अभियान में स्काउट्स गाइड्स द्वारा गांव हो या शहर हो, हर तरफ शिक्षा की लहर हो। हम बच्चों का नारा है ,शिक्षा का अधिकार हमारा है। मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ।घर- घर में चिराग जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा। उन्होंने कहा कि 8 मार्च से 20 मार्च  तक सभी विद्यालयों में प्रवेशोत्सव के साथ विशेष नामांकन अभियान जारी रहेगा। नये नामांकन कराने वाले बच्चों व उसके अभिभावकों को विद्यालय परिवार द्वारा फूल व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित भी किया जा रहा है।बिहार शिक्षा परियोजना  के डॉ नसीम  सत्यम कुमार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी योगेन्द्र प्रसाद साहू  संजय कुमार सहित गोविंदपुर झखराहां के संकुल समन्वयक राजकुमार राय नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बरियारपुर( विमल सिंह के खेत में) के  प्रधानाध्यापक गिरीश कुमार द्वारा विभिन्न विद्यालयों का विशेष नामांकन अभियान के लिए अनुश्रवण एवं अनुसमर्थन भी किया गया। रविवार को सभी विद्यालयों में नामांकन के लिए विशेष रूप से चहल पहल देखी गई ।इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सभी  प्रधानाध्यापक व शिक्षक इस अभियान को सफल बनाने हेतु सक्रिय देखे गए।

राजापाकर की पुलिस ने लाइन होटल में छापामारी किया शराब की भरी बोतल के बदले 10 खाली बोतले मिली,एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार

राजापाकर( वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स

बीते शनिवार  की संध्या राजापाकर थाना क्षेत्र के  सरमस्त पुर उमेश लाइन होटल के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर विदेशी शराब के खाली बोतल के साथ एक युवक को  गिरफ्तार.किया। राजापाकर थाना में पदस्थापित एस आई राजाउरहमान ने बताया कि मध निषेध इकाई पटना के निर्देश पर ए एस आई देव पूजन प्रजापति के साथ पुलिस बल के साथ छापामारी किया .। जहां होटल में छापेमारी के दौरान शराब नहीं मिला.।लेकिन पुलिस ने जब अगल-बगल की तलाशी ली तो होटल के दक्षिण साइड में प्लास्टिक का बोरा लिए एक युवक नजर आया. । पुलिस को देखते ही युवक बोरी छोड़कर भागने लगा.। जिसे पुलिस बल ने दौड़कर धर दबोचा तथा बोरी की तलाशी ली गई.। जिसमें विदेशी शराब के 10 खाली बोतल पाए गए.। बोतल का ढक्कन खोल कर देखा गया तो उसमें से शराब की दुर्गंध आ रही थी.। पकड़े गए युवक को पुलिस ने थाने पर लाकर कांड संख्या 80/21 में प्राथमिकी दर्ज किया.। गिरफ्तार युवक ने पूछताछ के दौरान अपना नाम राजू कुमार, पिता लालबाबू राय, ग्राम बाकरपुर, थाना राजापाकर, जिला वैशाली बताया। गिरफ्तार युवक को पुलिस ने आज जेल भेज दिया.है।