Thursday, June 4, 2020

एंटी करप्शन कमेटी एलियंस भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति के बीरेन्द्र कुमार मिश्र प्रयागराज ने बिजली विभाग का किया पर्दाफाश




दैनिक अयोध्या टाइम्स

एंटी करप्शन कमेटी एलियंस भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति के बीरेन्द्र कुमार मिश्र प्रयागराज के संज्ञान में भवानीपुर पाल बस्ती के विद्युत कनेक्शन 1 किलो वाट के कनेक्शन धारी उपभोक्ता गण दिनांक 3 जून 2020 को जानकारी दिए की डेढ़ वर्ष पहले नई लाइट बनाई गयी थी जहां पर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर बैठाया गया था जिसमें लगभग 15 कनेक्शन धारी हैं। 1 सप्ताह तक लाइट मिली थी उसके बाद लाइट गड़बड़ हो गई जिसकी जानकारी कनेक्शन धारकों ने जे0ई0 देवघाट दीपेश गुप्ता तथा संविदा लाइनमैन ताहिर मोहम्मद फिटर बड़ोखर ने कनेक्शन धारियों से एक बार 2500 रुपया लिया गया एक बार ₹3000 रुपया लिया गया और एक बार ₹2000 रुपया लिया गया उसके बाद भी लाइट दुरुस्त नहीं की गई जब कनेक्शन धारक फिर से जे0ई0दीपेश गुप्ता तथा संविदा लाइनमैन ताहिर मोहम्मद से मुलाकात किये तब यह कहा जा रहा है कि ₹5000 खर्चा और देना होगा क्योंकि आगे भी खर्चा देना पड़ता है एसडीओ कोरांव, एक्सियन मेजा को भी खर्चा देना होता है जब तक पैसे नहीं मिलेंगे लाइट नहीं दुरुस्त की जाएगी। कनेक्शन धारी बिल्कुल हताश हो चुके हैं आपस में पैसे चंदे लगाकर तीन बार दिए अबकी बार वह लोग पैसे देने में असमर्थ है। एंटी करप्शन कमेटी एलियंस भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति के बीरेन्द्र कुमार मिश्र ने कनेक्शन धारियों को आश्वासन दिये कि बहुत जल्द लाइट दुरुस्त करवा दी जाएगी तथा ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही विभागीय कार्यवाही भी करवाई जाएगी।



 

 



 

मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग से हुई लूट




पुष्पेन्द्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

लखनऊ के दर्जी बगिया में बुधवार को बाइक सवार बदमाश ने मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग की चेन लूट ली। उन्होंने शोर मचाया लेकिन बदमाश फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में सीसी फुटेज खंगाली जा रही है। दर्जी बगिया निवासी गंगा प्रसाद साहू ने बताया कि वो रोजाना की बुधवार की सुबह भी टहलने के लिए निकल थे। माली खा सराय के पास पीछे से आए एक बदमाश ने उनको पकड़ लिया और दूसरे बदमाश ने आकर चेंन लूट ली। इसके बाद कुछ दूर पर खड़ी अपाचे बाइक को साथी के साथ भाग निकला। घटनास्थल पर तत्काल पहुँचे  डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी और एसीपी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी का कहना है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बदमाश जिस दिशा में भागे है। आस-पास की फुटेज खंगाली जा रही है।


 

 



 

कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किये गये नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के छात्र शुभम विजय




दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता प्रवीण कुमार यादव। प्रतापगढ़।।निफ्ट (नेशनल इन्स्ट्ीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी) बंगलौर के छात्र शुभम विजय के नेतृत्व में टीम के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिये जनपद प्रतापगढ़ में विभिन्न मोहल्लों व ग्रामसभाओं में जाकर लोगों को मास्क, सेनेटाइजर आदि का वितरण किया जा रहा है और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है। लोगों को कोरोना वायरस से बचने हेतु समय-समय पर हाथ धुलने, घरों से बाहर निकलते समय मास्क या रूमाल, या गमछा का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालने करने व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। निफ्ट के छात्र शुभम विजय को नेशनल यूथ फेडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु किये गये सराहनीय कार्य हेतु सम्मानित भी किया गया है।।


 

 



 

स्वतंत्रता सेनानी का पौत्र लिख रहा सेनानियों की फिल्मी कहानी




जिनके पूर्वजों ने देश आजादी की लड़ाई लड़ी थी उनका वंशज अब राष्ट्रीय पुरुषों पर बनने वाली फिल्मों की स्क्रिप्ट लिख कर अपने रक्त संबंध को सार्थक कर रहा है।

 

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता प्रवीण कुमार यादव।।

 

।प्रतापगढ़ प्रयागराज। प्रतापपुर निवासी धीरज मिश्रा के दादाजी स्वर्गीय प्राणनाथ मिश्रा स्वतंत्रता सेनानी रहे है।उनकी आजादी की लड़ाई में योगदान व कहानी धीरज अपनी दादी से बचपन से सुनते आये है।इससे उनमें गौरव की अनुभूति के साथ ही देशभक्ति की भावना कूट कूट कर भरी है।इसी भावना को फिल्मी पर्दे तक ले जाने का सपना उनके मन में पलता रहा है।जिसको पूरा करने के लिये वे 2004 में मुंबई चले गये।काफी संघर्षों के बाद उनको स्क्रिप्ट राइटिंग का मौका मिला।तब उन्होने जय जवान जय किसान,चापेकर ब्रदर्स,मैं खुदी राम  बोस,गालिब,दीनदयाल एक युगपुरुष जैसे फिल्मों में लेखन का जौहर दिखा चुके हैं। एक अन्य फिल्म जो महान सेनानी सरोजनी नायडू पर बनने जा रही है।जिसका नाम सरोजनी रखा गया है।इसमें रामायण में सीता बनने वाली दीपिका केँद्रीय भूमिका में होंगी।खास यह कि फिल्म का निर्देशन भी खुद धीरज करेंगे।इस तरह वे अपने सेनानी दादाजी का नाम उज्जवल करने में लगे है।राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रश्रय -धीरज ने बताया कि वे अपना आदर्श अपने दादाजी को मानते हैं।इसलिए उनके मन में राष्ट्रभक्ति भावना का प्रवाह सदा रहता है।और इसी तथ्य को वे बड़े पर्दे पर उतारने का प्रयत्न करते है।स्थानीय युवकों को दे रहे काम  चूंकि वे ठेठ गँवई परिवेश से उठकर मायानगरी में गये है।इसलिए फिल्मों से जुड़े रोजगार को बारीकी से जानते हैं।वहां कितना संघर्ष हैं इसको भी बखूबी झेला हैं।इसीलिए वे गाँव की प्रतिभाओं को अवसर देने का प्रयास करते है।इसी क्रम में क्षेत्र के जंघई के चौका गाँव के अनुज को अपनी फिल्म में काम देकर शुरुवात का अवसर दे रहे हैं।जल्द ही प्रयागराज से फ़िल्म शूटिंग की शुरुआत होगी।मिश्रा के करीबी सूर्या यादव यहाँ  शूटिंग में  व्यवस्थापक के रूप में रहेंगे।