Saturday, February 1, 2020

 ’’बहुत याद आते है’’ के अंतर्गत उर्दू-हिन्दी के महान साहित्यकारो को किया गया याद

कानपुर नगर, भारतीय विचारक समिति के तत्वाधान में डीजी गल्र्स काॅलेज में ’बहुत याद आते है’ के अतंर्गत उर्दू और हिन्दी के महान  साहित्यकारो, जिनका अभी हाल ही में निधन हो गया है उनपर सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें साहित्यकारो ने इशरत जफर  नाजिर सिददीकी, अकील रिजवी, सत्यप्रकाश शर्मा और अफजल जासी जैसे लेखको व कवियों पर लेख प्रस्तुत किये।
             कार्यक्रम की अध्यक्षता पीएन कौल ने की तथा संचालन डा0 हिना आफशां ने किया। कार्यक्रम के संयोजक शोएब निजाम  और नीलाम्बर कौशिक थे। मुख्य अतिथि के तौर पर जयप्रकाश सिन्हा उपस्थित थे। उर्दू विभाग की विभागाध्यक्षा डा0 एसएनएस आबिदी  भी उपस्थित रही। इस दौरान इशरत जफर के जीवन व उनकी कृतियों पर बात की गयी। फारूक जायसी और डा0 नगमा जायसी ने अफजल  जायसी पर व्याख्यान दिया। सत्यप्रकाश शर्मापर डा0 राकेश शुक्ला ने व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डा0 आशारानी पाण्डेय, कालेज की  चीफ प्राक्टर डा0 अर्चनावर्मा, प्रज्ञा सहाय, रचनासिंह, गुलाम मुस्तफा फरोज, हनीफ साबरी, आसिफ, चांदनी पाण्डेय, अतीक फतेहपुरी आदि मौजूद रहे।




 



 स्काउट बच्चों का सम्पन्न हुआ दीक्षा संस्कार समारोह

कानपुर नगर, सिविल लाइन स्थित जेके विधा मंदिर में स्काउट बच्चों का दीक्षा संस्कार समारोह सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य
अतिथि के रूप में जिला संगठन आयुक्त सुरेन्द्र नाथ शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए कहा कि निःस्वास्र्थ भाव से
समाज की सेवा करना ही स्काउट के छात्रो का मुख्य उददेश्य होता है। स्कार्फ में गांठ का मतलब हमें रोज एक भलाई का
काम करने से होता है।
               इस अवसर पर स्काउट शिक्षक दिलीप मिश्रा ने कहा कि अपने लिये तो हर व्यक्ति जीता है लेकिन स्काउट
हमें शिक्षा देती है कि हम हमेशा दूसरो के लिए समर्पित रहें, हमंे दूसरो की मदद को सदैव तैयार रहना चाहिये, कहा दूसरो की
मदद करने में आत्मिक संतोष प्राप्त होता है। इस दौरान छात्रो को स्काउट का इतिहास, प्रतिज्ञा तथा ड्रेस के सम्बन्ध में अवगत
कराया गया साथ ही टीका व बैज देकर स्काउट की दीक्षा दी गयी। प्रधानाचार्या एमडी द्विवेदी ने छात्रो को गुरू, माता-पिता की
सेवा के प्रति कहा साथ ही समाज की सेवा, पशु-पक्षियों व पर्यावरण से प्यार करने का संकल्प लेने की बात कही। इस दौरान एस
एन शर्मा, दिलीप कुमार मिश्रा, रामेन्द्र मिश्रा, हरि मोहन, अर्चना बाजपेई आदि उपस्थित रहे।


मम्मी शब्दों का इस्तेमाल कर मज़ाक न उड़ाए-कंगना रनौत

मुंबई : पन्गा में कंगना रनौत एक आठ साल के बच्चे की मां बनी हुई हैं। माँ बेटे के अनोखे रिश्ते को जीने के लिए कंगना ने काफी मेहनत भी की हैं और यही था फ़िल्म में उनके लिए चुनौती से भरा किरदार। फ़िल्म में एक माँ बनने के बाद कंगना माँ शब्द की अहमियत को भली भांति समझ चुकी हैं। आठ साल के बच्चे की माँ दिखने के लिए कंगना ने 10 किलो वजन भी बढ़ाया। 

  कंगना हाल ही में मीडिया से मिली और वहां उन्होंने समाज मे उन लोगों को चुप रहने के लिए कहा जो किसी के पहनावे और स्टाइल पर मजाक बनाकर उसे मम्मी कहकर चिढ़ाते हैं। कंगना कहती हैं कि किसी लड़की को अगर बेइज़्ज़त करना हो तो आप सब कहते हैं कि तू क्या मम्मी जैसी लग रही है, कैसे कपड़े पहने हुए हैं तूने, तेरी शक्ल देख, तू मम्मी लग रही हैं मतलब ये मजाक उड़ाया जाता हैं। पर सोसाइटी में आप किसी उदाहरण को देखकर आगे बढ़ें। जिस तरह से अश्विनी जी ने, नीना गुप्ता जी और करीना कपूर ने माँ बनने के बाद इस समाज मे सफलतापूर्वक माँ के खूबसूरत व्यक्तित्व को जिया हैं वो काबिले तारीफ हैं। ऐसा नही हैं कि माँ बनने के बाद जिंदगी में बस सब ऐसे ही होते जाता हैं। ये उनका एक सचेत फैसला था। मुझे खुशी है कि मदरहुड को जिस तरह से ये प्रभावशाली चेहरे उजागर कर रहे है। समाज को उसकी बहुत ज्यादा जरूरत है और जो मम्मी शब्द बोलकर उसका व्यर्थ ही मजाक बनाते हैं वो सब बन्द होना चाहिए।

तो लड़ो अपनी लड़ाई से, पन्गा लो अपने आप से और उसे जीत कर ही दम लो।

परीक्षा एवं त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद में धारा - 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता लागू।

अमेठी, 01 फरवरी 2020,’ जिलाधिकारी अरूण कुमार के निर्देशानुसार अपर जिला मजिस्ट्रेट  वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में विभिन्न संगठनों द्वारा दिनांक 29.01.2020 को नागरिकता संशोधन कानून 2019 एवं ईवीएम के विरोध में भारतबन्द का आवाह्न, दिनांक 18.02.2020 से माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा व दिनांक 21.02.2020 को महाशिवरात्रि त्यौहार को परम्परागत रूप से मेले एवं हर्षाेल्लास के साथ शान्तिपूर्णढंग से मनाया जाना है, जिसकोे लेकर जनपद में विभिन्न संगठनों द्वारा धरना, प्रदर्शन, नारेबाजी, रोडशो आदि किया जा सकता है। जिसके मद्देनजर काफी भीड़-भाड़ हो सकती है जिसके दृष्टिगत जनपद की सीमा के अन्तर्गत शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से दण्ड संहिता की धारा - 144, दिनांक 28 जनवरी 2020 से 25 फरवरी 2020 तक लागू की जा रही है। ऐसे अवसर पर क्षेत्र में असामाजिक/विघटनकारी एवं शरारती तत्वों द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया जा सकता है। संवेदनशील/विवादित स्थलों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था/विशेष सतर्कता व पुलिस व्यवस्था आवश्यक होगी। जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से भा0द0प्र0सं0 की धारा-144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा जारी कर दिया गया है। जो जनपद की सीमा के अन्तर्गत दिनांक 25 फरवरी 2020 तक प्रभावी रहेगा।

 

 

 17 जोडे थामेंगे एक-दूसरे का हाथ, बनेंगे जीवन साथी

 कानपुर प्रजापति सभा द्वारा भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन
कानपुर नगर, कानपुर प्रजापति सभा द्वारा 6वां सामूहिक विवाह समारोह रविवार को बर्रा बाईपास स्थित दिव्यांशी गार्डेन में आयोजन किया जायेगा।
इस विवार समारोह में 17 जोडे एक-दूसरे का हाथ थाम जीवन भर के लिए साथी बनेगे। सामूहिक विवाह का उददेश्य समाज में फैली कुरीतियांे और समाज के निम्नवर्ग के परिवारो की मदद के साथ समाज की बेटियो के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाहन करना है। यह बात एक वार्ता के दौरान कानपुर प्रजापति समाज के संरक्षक विनोद प्रजापति ने कही।
               उन्होने बताया कि समाज के वरिष्ठ लोगो का दायित्व है कि वह समाज को संगठित करे, उनके लिए भलाई का काम करे और यह  सामूहिक विवाह भी उसी का एक हिस्सा है, जिसमें हम लोग निर्धन, असहाय परिवारो की बेटियों की शादी पूरी रीति-रिवाज के साथ कराते है। बताया कि  यह 6वां सामूहिक विवाह आयोजन है, जिसमें समाज के सभी समाज प्रेमियों का सहयोग रहता है और इससे समाज की एकता और एक संगठित समाज का भी संदेश जाता है। कहा कि यह वैवाहिक कार्यक्रम रविवार दीप प्रज्जवलन के साथ आरम्भ होगा, जिसके बाद स्वलपाहार, बारात प्रस्थान होगी। एक बजे बारात का आगमन व स्वागत होगा, उसके उपरान्त प्रीतिभोज व शाम साढे चार बजे विदाई समारोह सम्पन्न होगा। हमारा उददेश है कि दहेज रूपी कुरीति से समाज को  दूर किया जाये साथ ही समाज के वरिष्ठ लोगो को सम्मानित किया जायेगा। बताया इस समारोह में उन्नाव कानपुर, हमीरपुर, कन्नौज से भी बेटिया हैै। कार्यक्रम  में राज्यसभा संासद सुखराम सिंह यादव, पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया व कई अन्य नेतागण नव विवाहित जोडो को आर्शीवाद देने के लिए उपस्थित होंगे।




 



 ट्रेन में सफर के दौरान मासूम व महिला की मौत

कानपुर नगर, नई दिल्ली-हावडा रूट पर दो अलग-अलग ट्रेनों में सफर के दौरान जहां एक मासूम की मौत हो गयी वहीं एक महिला की भी मृत्यु हो गयी। सेंट्रल   स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिए द्वारा शवों का पंचनामा भरा गया।
            जानकारी के अनुसार 76 वर्षीय चंद्र कला देवी पत्नी स्व0 कपिलेश्वर यादव निवासी हरपुर सिंधिया, समस्तीपुर, बिहार अपने अपने परिवार के साथ  एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली गयी थी। बताया जाता है कि वह पुत्र अरूण व अन्य रिश्तेदारो के साथ वापस अपने घर लौट रही थी।
उनका आरक्षण ट्रेन संख्या 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क एक्सप्रेस के कोच बी-1 में था। सफर के दौरान चंद्रकला देवी की तबियत अचानक बिगड गयी  और वह बेहाश हो गयी। ट्रेन के सेंट्रल पहुंचने पर रेलवे डाक्टर ने चंद्रकला का मुआयना कर उन्हे मृत घोषिक तर दिया। दूसरी घटनामें 8 वर्षीय निधि पुत्री मिथलेश चैधरी निवासी जयरामपुर, भागलपुर ट्रेन संख्या 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस के जनरल कोच में सफर कर रहीं थी। यात्रा के दौरान निधी की तबियत बिगड गयी और
वह बेहोश हो गयी। कानपुर सेंट्रल पर रेलवे डाक्टर रिऋि दीक्षित ने निधि का मुआयना कर मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहंुची जीआरपी ने शव कब्जे में ले लिया। 
मृतका के पिता ने बताया कि निधि कुछ माह पूर्व खेलत समय दत से गिर पडी थी और उसका इलाज चल रहा था, तथा उसे इलाज के लिए दिल्ली ले गये थे और  वापसी के समय निधि की तबियत बिगड गयी। जीआरपी ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


 कार्यकर्ता सम्मेलन व भण्डारे का आयोजन

केक काटकर दी शवपाल यादव को जन्मदिवस की बधाई
कानपुर नगर, शनिवार को प्रगतिशील समजावादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर ग्रामीण का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन रामादेवी  चैराहे पर प्रसपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति की अध्यक्षता तथा मजदूर, किसान सभा के जिलाध्यक्ष विष्णु सविता व जिला सचिव   रमेश निषाद के संयोजन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोविन्द त्रिपाठी उपस्थित रहे।
             कार्यकर्ता सम्मेलन मुख्य अतिथि गोविन्द त्रिपाठी स्वामी ने कहा कि संगठन में निष्ठा रखने वाले पदाधिकारियों को पार्टी में सम्मान  मिलेगा और 2022 में निश्चित रूप से उ0प्र0 में प्रसपा की सरकार बनेगी। जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ग्रामीण,  शहर में हो रही जुल्म, प्यादती के खिलाफ सरकार के विरोध में सडकों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी और शीघ्र जन समस्याओं पर उ0प्र0 के राज्यपाल को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया जायेगा। किसान, मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष विष्णु कुमार सवित ने कहा कि आज केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों से जनता त्रस्त हो चुकी है। देश में सौहार्दपूर्ण वातावरण पर संकट मण्डरा रहा है, युवक बेराजगार है, उ0प्र0 जगंलराज कायम है और जनता की भलाई सम्बन्धी कोई भी कार्य सरकार द्वारा नही किया जा रहा है। भाजपा अपने वादो को पूरा नही कर सकी है, हम सभी सडकों पर उतरकर इसका विरोध करेगे। कार्यक्रम में  अशोक यादव, जिला पंचायत प्रत्याशी शिवकुमार प्रजापति, रजनीश यादव, दुर्गाशंकर मिश्रा, डा0 शालिनी यादव, सुरेश मिश्रा, जमील अहमद, सौरभ पाण्डे,  अरूण यादव, रमेश निषाद आदि मौजूद रहे।


 बॉलीवुड के कैरेक्टर आर्टिस्ट की खट्टी-मीठी कहानी बयां करती है 'कामयाब'

मुंबई : एक दिल को छू लेने वाली फिल्म 'कामयाब' जिसे अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय फिल्म फेस्टिवल सर्किट में सराहा गया है। जिसका बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था। 'कामयाब' बॉलीवुड के कैरेक्टर आर्टिस्ट की खट्टी-मीठी कहानी बयां करती है। रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट भारत में मुख्यधारा के दर्शकों के लिए 'कामायाब' लाने के लिए तैयार है। फिल्म में संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल के साथ सारिका सिंह और ईशा तलवार मुख्य भूमिका में है जिसे नवोदित निर्देशक हार्दिक मेहता द्वारा निर्देशित किया गया है। हार्दिक को उनकी शॉर्ट फिल्म 'अहमदावाद मा फेमस' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के सीओओ गौरव वर्मा ने कहा, "फिल्म को वैश्विक पहचान मिली है और हम इसे बड़े पैमाने पर दर्शकों के सामने पेश करना चाहते हैं क्योंकि इसमें हमारे इंडस्ट्री के बेहद मनोरंजक और दिल को छू लेने वाले पक्ष को दिखाया गया है और हमें यकीन है कि यह बहुत से लोगों का दिल जीत लेगी"।

     दृश्यम फिल्म्स के फाउंडर-प्रोड्यूसर मनीष मुंद्रा ने बताया, "कामयाब बॉलीवुड के लिए एक प्रामाणिक श्रद्धांजलि है जिसने दुनिया भर में यात्रा की है और हम इसे भारत में यहां के दर्शकों के सामने लाने के लिए बेहद ही उत्साहित हैं।  हम रेड चिलीज़ के साथ इस सहयोग को लेकर रोमांचित हैं। क्योंकि फिल्म कंटेंट से भरपूर मनोरंजन का एक पूरा पैकेज है तो ऐसे में हमें इसके रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतजार है।” 6 मार्च 2020 को रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'कामयाब', गौरी खान, मनीष मुंद्रा और गौरव वर्मा द्वारा निर्मित है। दृश्यम फिल्म्स के तले बनी ये फिल्म रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत की जा रही है।

एनजीओ कीछात्राओं नें जन सम्पर्क कर ग्रामीणों को किया गया जागरूक



गोण्डा। बालक भगवान माध्यमिक विद्यालय जयनगरा में सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कालेज का चल रहा राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर के पांचवें दिन छात्राओं ने रैली निकालते हुये जयनगरा गांव का भ्रमण किया तथा जनसम्पर्क करते हुये घर-घर जाकर वहां के निवासियों को जागरूक करते हुये बताया कि अनेक बीमारियां जैसे-डंेगू, मलेरिया, टाईफाइड, कालरा आदि से कैसे बचंे। अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखें। कुएं एवं नालियों को समय-समय पर साफ करवाते रहें। बच्चों का सही समय पर टीकाकरण करवायें। अपने अधिकार को समझें एवं विवेकपूर्ण ढंग से मतदान करें। किसी के प्रलोभन में न आयें। प्रतिभागियों ने ग्राम की साफ सफाई करके ग्राम वासियों को स्वच्छता के लिये जागरूक किया। इस कार्य में सरोज, नन्दिनी, सोनी, निशु, प्रीती, चांदनी, गौसिया, कविता, जया, महिमा, प्रतिभा, एकता, ज्योति, मिनाक्षी, गरिमा, लक्ष्मी, शिवंागी, नीलम, रुचि एवं पूनम आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रमाधिकारी डा. नीलम छाबड़ा, डा. सरिता पाण्डेय, श्रीमती रंजना बन्धु, अरविन्द कुमार पाठक का विशेष योगदान रहा।


 

 



 

आवासीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिवर की तैयारी की बैठक हुई



गोण्डा। मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित होने वाली तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न विकास खंडों से चयनित युवक, महिला मंगल दल के 50 प्रतिभागियों को प्रतिभाग कराए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण का विषय युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करने रोजगार विषयक योजनाओं के प्रचार-प्रसार मनरेगा एनआरएलएम स्वास्थ्य संबंधी विषय आईसी डीएस की योजनाएं खेलकूद एवं फिट इंडिया मूवमेंट आदि होगा, जिसमें सम्बन्धित विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्रशिक्षक द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा। प्रशिक्षण झंझरी विकासखंड के सभागार में आगामी 5 से 7 फरवरी तक संचालित होगा। बैठक में जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बलवीर सिंह नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्यक गोपाल भगत व अन्य लोग उपस्थित रहे।


 

 



 

पट्टे की भूमि पर कब्जा करने वाला गया जेल





एसडीएम सदर सख्त कार्यवाई करते हुए सुनाया 06 माह का कारावास


गोण्डा। पट्टे की जमीन पर बार-बार कब्जा करने वाले अभियुक्त को एसडीएम सदर वीर बहादुर यादव द्वारा छह माह के लिए जेल भेज दिया गया है तथा दो हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया है। यह जानकारी देते एसडीएम सदर ने बताया कि राम किशुन पुत्र शिव दयाल व माहेश्वरी पुुत्र राम अभिलाख निवासी ग्राम भटपी थाना खरगूपुर द्वारा बार-बार पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा था। दोनों लोगों के खिलाफ वर्ष 2009 में 198 ए(2)यूपी जेडएएलआर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था, परन्तु एसडीएम के आदेश के विरूद्ध अभियुक्तों ने जनपद न्यायाधीश न्यायालय पर याचिका दायर की। जनपद न्यायाधीश द्वारा मुकदमे को खारिज कर एसडीएम सदर को कार्यवाही करने के आदेश दिए गए, जिसके क्रम में गुरुवार को एसडीएम सदर द्वारा अभियुक्तों को 06 माह के कारावास का आदेश देते हुए जेल भेज दिया गया। एसडीएम सदर ने बताया कि जुर्माने की रकम अदा न करने पर अभियुक्तों को 15 दिनों का अतिरिक्त कारावास भोगना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आगे भी सरकारी जमीनो पर कब्जा करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कड़े निर्णय लिए जाएंगे।


 

 



 



रेंज रोवर ने पेश की नई रेंज रोवर इवोक

मुंबई: जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने न्यू जनरेशन रेंज रोवर इवोक के लॉन्च की घोषणा की। विशेष निर्देश वाले एस और स्पोर्टियर आर- डायनैमिक एसई डेरिवेटिव्ज़ में उपलब्ध नई रेंज रोवर इवोक 48 वोल्ट माइल्ड हायब्रिड सिस्टम के साथ बीएस-6 कॉम्‍प्‍लाएंट 132 केडब्‍लू इंजीनियम टर्बोचार्ज्ड डीज़ल पॉवरट्रेन और 184 केडब्‍लू इंजीनियम टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल पॉवरट्रेन के विकल्प के साथ पेश की जा रही है।
   जगुआर लैंड रोवर इंडिया लिमिटेड के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित सूरी ने कहा, “अपनी कैटेगरी में रेंज रोवर इवोक हमेशा से सबसे स्टाइलिश और सबसे अलग और कॉम्पैक्ट एसयूवी रही है। इसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए नई रेंज रोवर इवोक को डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी में और बेहतर बनाया गया है जो परिष्करण और क्षमता में नए मानक स्‍थापित करती है। हमें भरोसा है कि परिष्कृत डिज़ाइन और उच्च श्रेणी की टेक्नोलॉजी के साथ हमारी सबसे नवीनतम पेशकश सभी लैंड रोवर के प्रशंसकों के बीच एक सशक्त आकर्षण का निर्माण करेगी।”  
   नई रेंज रोवर इवोक को नई रेंज रोवर डिज़ाइन लैंग्वेज़ के तत्वों के साथ तराशा गया है जिसे सबसे पहली बार रेंज रोवर वेलार में पेश किया गया था। कॉम्पैक्ट एसयूवी एकदम अलग सिल्हाउट का परिष्कृत विकास है जिसकी खासियत इसकी फास्ट रुफलाइन है जो इसकी शानदार बनावट को और भी आकर्षक बनाती है।   एकीकृत किया गया है। टच प्रो ड्यूओ, जो आर- डायनैमिक एसई में उपलब्ध है, अपर टचस्क्रीन को लोअर टचस्‍क्रीन के साथ संयोजित करता है जो ग्राहकों को एलिवेटेड इनपुट की सुविधा उपलब्ध कराता है। गाड़ी में स्टीयरिंग व्हील के पीछे इंटरेक्टिव ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है जो होलिस्टिक मीडिया कंट्रोल के साथ भारी मात्रा में ड्राइविंग से जुड़ी जानकारी और एक्टिव सेफ्टी डाटा प्रदर्शित करता है।


 

भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता का कलेक्ट्रेट मे किसान समस्याओं को लेकर प्रदर्शन

दैनिक आयोध्या टाइम्स संवाददाता, रामपुर-भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता से जुड़े किसान कलेक्ट्रेट रामपुर में एकत्रित हुए और किसान समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन करने के बाद जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा इस मौके पर बोलते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा जहां एक और भारत के प्रधानमंत्री 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा कर रहे हैं वही किसान को जमीन की तह में घुसने पर मजबूर कर रहे हैं।क्योंकि पिछले कई वर्षों से गन्ना मूल्य में 1 रुपये की भी की वृद्धि नहीं की गई है और गेहूं धान आदि में मामूली वृद्धि की गई है।मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने के बाद भी पूरे उत्तर प्रदेश में एक भी खरीद केंद्र शुरू नहीं किया गया इससे प्रतीत होता है सरकार किसान विरोधी है।उन्होंने बजट मैं किसान के लिए संपूर्ण कर्ज मुक्ति और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार मूल्य घोषित करने की उम्मीद की है प्रदर्शन करने वालों और ज्ञापन देने वालों में युवा जिला अध्यक्ष इरशाद अली, मोहम्मद इरफान, शैजी अली, मोहम्मद शाकिर खान, अत्तन खान, नूर मोहम्मद, विक्की सैनी,रईस अहमद, जमशेद मखदूम अली, एडवोकेट मोहम्मद ताहिर हसरत खान, राहुल राजपूत, अजय सागर,आदि लोग मौजूद रहे।