Wednesday, April 1, 2020

केमिस्ट एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए दी मदद

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- कोरोना वायरस से बचाव को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक मदद करने के लिए जिले के लोग बढ़ चढ़कर आगे आ रहे हैं।केमिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष जयदीप कुमार, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला महासचिव नूर मोहम्मद खां मंगलवार को जिला अधिकारी आंजनेय कुमार से मिले और प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये का चैक सौंपा। एसोसिएशन के जिला महासचिव नूर मोहम्मद खां ने बताया कि आगे भी किसी भी आपदा की स्थिति में एसोसिएशन बढ़चढ़कर सरकार की हर सम्भव मदद करेगी। प्रशासन ने रामपुर केमिस्ट एसोसिएशन के कार्यों को सराहा है। आशा की है दवाओं की उपलब्धता बनाते हुए सेवा भाव से कार्य करेंगे व ज्यादा से ज्यादा होम डिलीवरी पर भी ध्यान देंगे ताकि सोशल डिस्टेंस पर कार्य हो सके।

अमेठी का स्वास्थ्य महकमा सिर्फ कागज पर:जयसिंह प्रताप यादव




अमेही ।जनपद अमेठी में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये बाहर से आये लोगों की जांच के साथ स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों एंव पत्रकारों को सुरछा किट दिलाये जाने के संबंध में सपा छात्र सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जयसिंह प्रताप यादव ने पत्र लिखकर व्यवस्था प्रदान करने की मांग की है।सपा नेता ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।बीते पिछले चार दिनों में देश के अन्य प्रांतों एंव शहरों से भारी संख्या में लोग गांव पहुंच रहे हैं जिनकी जांच होना अति आवश्यक है ।शासनादेश के क्रम में  आईसोलेशन वार्ड एवं ग्राम पंचायतों में सरकारी भवनों को आइशोलेशन सेंटर बनाया गया है।

जो सिर्फ कागजों पर ही दिख रहा है, इन सेंटरों पर बाहर से आए लोगों की जांच की कोई व्यवस्था नहीं है और ना ही कोई परदेसी आइसोलेट हो रहा है।

स्वास्थ विभाग द्वारा गठित टीम में चिकित्साकर्मी,स्वास्थ्यकर्मियों के पास खुद के लिए कोई ब्यवस्था नही है तो वो लोगो की क्या चांज करेंगे।

जांच के नाम पर रजिस्टर में नाम व मोबाइल नम्बर दर्ज कर खानापूर्ति के साथ जनता के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ।उन्होंने जिले में गठित टीमों को  जल्द थर्मल स्कैनर, पीपीई किट,चश्मा,सेनेटाइजर उपलब्ध कराकर जांच की समुचित ब्यवस्था करायें जाने की मांग की है।जनपद में कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों को उनके जीवन  रक्षा को देखते हुये मास्क,गलव्स, सैनिटाइजर जल्द उपलब्ध कराएं ।अपनी जान जोखिम में डालकर समाजसेवा कर रहे पत्रकारों को सरकार मास्क, गलव्स, सैनिटाइजर, सुरक्षा किट के साथ जीवन बीमा कराए जाने का कार्य करें ।

जनपद अमेठी की उपरोक्त समस्याओं को देखते हुए सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ जिलाधिकारी पुलिस अधीधक को तत्काल निर्देशित करते हुए व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।


 

 




 


क्षेत्रवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है






मुसाफिरखाना,अमेठी। किराना व्यवसाई डोर टू डोर नहीं कर रहे है सप्लाई ।मुसाफिरखाना नगर वासियों के साथ ही क्षेत्रवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।किराना व्यापारियों का पास निर्गत करा दिया गया। परंतु पास मिलने के बाद भी आज तक किराना व्यापारी डोर टू डोर जनता को सामान उपलब्ध नहीं करा रहे हैं जिससे स्थानीय कस्बा वासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

क डाउन के चलते शासन के निर्देश पर स्थानीय नगर पंचायत व ग्रामीण क्षेत्रों में रोजमर्रा की जरूरतों को दृष्टिगत रखते हुए सब्जी व किराना की दुकानों को चिन्हित किया गया था। लाक डाउन को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद होकर संक्रमण से बचाने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने की मशक्कत में जुटा रहा ।जो स्थानीय कुछ व्यवसायियों को नागवार गुजर रहा था ।सोमवार को दोपहर बाद गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह जब स्थानीय कस्बा पहुंचे तो व्यापारियों ने बड़ी संख्या में समर्थकों  के साथ  विधायक से स्थानीय प्रशासन की शिकायत की।  शाम को नगर के दर्जनों व्यापारी धारा 144 का उल्लंघन करते हुए तहसील में बैठे सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह से शिकायत करने पहुंचे कि पुलिस व्यापारियों को बैंक जाने पर अपशब्दों का प्रयोग करती है और तहसील प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर किराने की सभी दुकान खोलने की भी बात कही ।लेकिन सिर्फ पैसे कमाने के चक्कर में देश में लगे लॉक डाउन का पालन व्यापारी नहीं कर रहे हैं जिसका जीता जागता प्रमाण सैकड़ों की संख्या सीओ व एसडीएम के समक्ष व तहसील मुसाफिरखाना के प्रांगण के अंदर पास बनवाने के दबाव बनाने को लेकर दिखी ।व्यापारियों की मनमानी मंगलवार सुबह उस समय खुल कर सामने आ गई जब चिन्हित दुकानों के अलावा मिठाई व लाई चना की दुकानें भी खुल गई ।सुबह चेयर मैन बृजेश कुमार ने स्वयं माइक संभाल कर व्यापारियों से चिन्हित दुकानों के अलावा न खोलने का अनुरोध किया ।हालांकि स्थानीय प्रशासन के आलाधिकारी लगातार लॉक डाउन को लेकर सतर्कता बरत रहे है। पुलिस प्रशासन  लाक डाउन का पालन कराने के लिए रात-दिन एक जुट होकर सराहनीय कार्य कर रही है फिर भी व्यापारी लाक डाउन का पालन ना कर प्रशासन  की कार्यशैली पर उंगली उठा रहे हैं ।उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की कहावत चरितार्थ है।केंद्र व प्रदेश सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद भी लाक डाउन तोड़ने वालों पर स्थानीय प्रशासन क्या कार्यवाही करता है ? यह तो समय बताएगा ।


 

 



 



थाना अध्यक्ष शैलेश सिंह यादव ने राहगीरों को वितरित किए 200 लंच पैकेट




*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*

 बाराबंकी कोठी  थानाध्यक्ष शैलेश सिंह  यादव के नेतृत्व में मंगलवार को क्षेत्र के मदारपुर व भानमऊ चौराहे से गुजरने वाले राहगीरों में दो  सैकेड़ा लंच पैकेट का वितरण किया गया। इस दौरान पीआरबी पुलिस के द्वारा पूर्व में चिन्हित गरीब परिवारों में भी लंच पैकेट  पहुंचाए गए। जिसमें पीआरबी पुलिस 1709 व 1712 के द्वारा लंच पैकेट पहुंचाने का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। थानाध्यक्ष शैलेश सिंह  यादव ने बताया कि विभिन्न जिलों व अन्य प्रांतों से आए राहगीरों को रोककर  हाथ धुलवाकर सैनिटाइजर कराने के बाद खाने में पूडी सब्जी के लंच पैकेट दिए गए। जिसमें पैदल वाहन सवार बाहरी व्यक्तियों को प्राथमिकता दी गई। वही बच्चों में बिस्किट वितरण किया गया। जबकि पीआरबी में पुलिस के द्वारा पहले से चिन्हित गरीब परिवार जो भुखमरी के कगार पर है। उनमें बीते 2 दिनों से लंच पैकेट वितरण का कार्यक्रम जारी रहा। जिसमें क्षेत्र में मानसिक विक्षिप्त व्यक्तियों की खोज कर पुलिस बराबर खाद्य सामग्री लाक डाउन के प्रथम दिवस से उपलब्ध करा रही है। कोठी कस्बा थाना में घूमने वाली एक मानसिक विक्षिप्त महिला भी शामिल है। जिसे स्थानीय लोग व पुलिस बराबर  खाना उपलब्ध कराती है। इस मौके पर दरोगा लक्ष्मीकांत, विजय सिंह राठौर, दरोगा प्रवेंद्र सिंह, दरोगा  रमेश चंद, एसएसआई प्रदीप यादव, प्रियाशु यादव, प्रिंस, वेद प्रकाश, आशीष, अमित, रश्मि मिश्रा आदि मौजूद रहे।